मधुबनी में सिर्फ 6 धुर जमीन को लेकर बिछी 3 लाशें, दो भाईयों के बीच हिंसक झड़प

मधुबनी में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गई. झड़प इतनी बढ़ गई की कि बात फायरिंग तक आ गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body pic

मधुबनी में सिर्फ 6 धुर जमीन को लेकर बिछी 3 लाशें( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

मधुबनी में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गई. झड़प इतनी बढ़ गई की कि बात फायरिंग तक आ गई. मुखिया के परिजन सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हैं. घटना लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के सहोरवा गांव की है. माधोपुर पंचायत के मुखिया अरविंद गुडमैता के मां की भी मौत हो गयी है. घायलों को खुटौना अस्पताल में भर्ती किया गया. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में तीन की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है तो वहीं लोगों में भारी आक्रोश भी है. मधुबनी में मात्र 6 धुर जमीन को लेकर 3 की लाशें बिछी. घर से लेकर अस्पताल तक लोगों में कोहराम मचा है. दहशत में लोग और गांव में भागम भाग की स्थिति बनी हुई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Violence ‍In Bihar: नालंदा में धारा 144, दंगों को लेकर CM नीतीश ने दिया बयान

6 धुर जमीन को लेकर बिछी 3 लाशें 

यह घटना लौकहा थाना क्षेत्र के सोहरवा गांव की दिन के 2 बजे की है. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के रिश्ते के दो भाई भागेश्वर यादव और विष्णुदेव यादव के बीच मात्र छह धूर जमीन को लेकर 20 वर्षों से विवाद चल रहा है. परिजन रामविलास यादव ने बताया कि माधोपुर पंचायत के मुखिया अरविंद गुरमैता की 65 वर्षीय मां बिजली देवी ने गोली की आवाज सुनकर बीच बचाव के लिए गई. इतने में उन्हें भी गोली मारकर मौत की खाट उतार दिया गया.

जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प

मृतक की संख्या 3 बताई गई है, जिसमें 38 वर्षीय प्रभास कुमार यादव को फरसा से सर काट दिया फिर गोली मार दी गई. द्वितीय पक्ष के नवल जादव को भी तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घायलों की संख्या 5 बताई गई है, जिसमें राम प्रसाद यादव, रमेंद्र कुमार यादव, रामबल्लभ यादव, लक्ष्मी यादव तथा रौशन कुमार यादव हैं. उक्त सभी घायलों में रमेंद्र यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है. 

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार द्वितीय पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष के प्रभास कुमार यादव को उनके दरवाजे से खींचकर लाया. फिर फरसा से सर पर हमला कर दिया, उसके बाद ताबड़तोड़ गोली की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करना शुरू कर दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना कपड़ा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस, दो फरसा बरामद किया है. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से सात व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.

HIGHLIGHTS

  • 6 धुर जमीन को लेकर बिछी 3 लाशें
  • जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प
  • शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Madhubani Crime News bihar local news Crime news bihar News bihar Latest news Madhubani News
      
Advertisment