Advertisment

देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, पकड़ा गया तो मौत को लगाया गले

मोहब्बत में माशूका से छिपकर मिलने पहुंचे आशिक को प्रेमिका की मम्मी ने ही पकड़ लिया और अपने ही घर में कैद कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
suicide hanging

मौत को लगाया गले( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

मोहब्बत में माशूका से छिपकर मिलने पहुंचे आशिक को प्रेमिका की मम्मी ने ही पकड़ लिया और अपने ही घर में कैद कर दिया. जिसके बाद महिला शोर मचाने लगी. इस बीच गांव वाले पहुंचकर युवक को घर से छुड़ाते तब तक अपने को समाज में शर्मिंदा महसूस करने के बजाए युवक ने घर के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना के बाद पूरे परिवार में चीख पुकार का माहौल है. आपको बता दें कि यह घटना जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के धूम नगर गांव की बताई जा रही है, जहां का रहने वाला सन्नी कुमार पड़ोस के ही किसी लड़की से प्रेम करता था और बीती रात उससे मिलने के लिए उसके घर चला गया. इस बीच लड़की की मां ने सन्नी को घर में ही अपनी बेटी से मिलते देख लिया और सन्नी को घर में बाहर से बंद कर दिया और शोर मचाने लगी.

यह भी पढ़ें- पुड़ी देने से मना करने पर युवक को आया गुस्सा, हलवाई को गर्म तेल से नहलाया

इस बीच कुछ देर में ही गांव वाले वहां आ पहुंचे और फिर लोगों ने घर का दरवाजा खुलवाया, जब घर का गेट खुला तब तक सन्नी ने फांसी का फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस सुबह घटना की जानकारी पुलिस को लगी तब मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतला भेज दिया. मामले में मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि आपसी विवाद में सन्नी की हत्या कर दी गई है, जबकि पुलिस का प्रथम दृष्टया में यह मानना है कि यह आत्महत्या की घटना है और सन्नी ने समाज में सामने आने के बजाय मौत को गले लगा लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

रिपोर्टर- रंजीत कुमार

HIGHLIGHTS

. प्रेमिका से देर रात मिलने पहुंचा प्रेमी

. पकड़े जाने पर प्रेमिका के घर में ही दे दी जान

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar news update Motihari News hindi news update latest Bihar local news Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment