12 किलोमीटर पैदल चलकर आशिकी करने पहुंचा प्रेमी, पहले हुई पिटाई, फिर हुई विदाई

बांका में ग्रामीणों द्वारा प्रेमी और प्रेमिका की पकड़कर शादी करवाने का मामला सामने आया है. मामला बांका जिला के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के करंजा गांव है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
banka shadi

नीतीश ने भरी सुनैना की मांग ( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

बांका में ग्रामीणों द्वारा प्रेमी और प्रेमिका की पकड़कर शादी करवाने का मामला सामने आया है. मामला बांका जिला के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के करंजा गांव है. जहां गांव वालों ने चोरी छिपे अंधेरे में मिल रहे प्रेमी जोड़े को पकड़ा और फिर शादी करवा दी. इस दौरान गांव वालों ने प्रेमी की जमकर धुनाई भी कर दी. मामला रविवार रात का है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक डोमो गांव के सुभाष दास का बेटा नीतीश दास है, जिसकी उम्र 22 साल है. वहीं, प्रेमिका करंजा गांव के सुशील दास की बेटी सुनैना है.

Advertisment

12 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा 

नीतीश दास एक टेंट व्यवसायी के पास काम करता है. नीतीश करीब एक साल पहले करंजा गांव में हुई शादी में टेंट के काम के सिलसिले में आया था. यहीं उसने पहली बार सुनैना को देखा था. सुनैना को भी नीतीश अच्छा लगा और दोनों में फोन पर बाते होने लगी. बातों-बातों में प्यार हो गया और दोनों ने एक दूसरे का साथ ही जीने-मरने की कसमें खा ली. प्यार का परवान दोनों के सिर पर चढ़ने लगा. इस दौरान दोनों कई बार मिले और एक-दूसरे के इश्क की गहराई में डूबते चले गए. दोनों में प्यार का बुखार इस कदर हावी हो गया कि नीतीश 12 किलोमीटर पैदल चलकर सुनैना के गांव पहुंच गया.

गांव वालों ने कर दी धुनाई

जब तक नीतीश गांव पहुंचा तब तक अंधेरा हो चुका था. तो दोनों हमेशा से तय जगह पर मिलने पहुंचे. ये जगह थी गांव की नहर केनाल पर. दोनों एक अधेरी सूनी जगह पर एक दूसरे की बाहों में खोए हुए थे. तभी गांव के ही कुछ लोगों की नजर दोनों पर पढ़ गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने नीतीश के साथ मारपीट भी की और लड़की की घर वालों को भी मामले की जानकारी दी गई. 

यह भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल बजट सत्र आज से शुरू, BJP तेजस्वी को बनाएगी निशाना

नीतीश ने भरी सुनैना की मांग 

देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. फिर फैसला लिया गया कि आज ही दोनों की शादी करवाई जाएगी. ग्रामीण दोनों को पकड़कर गांव के मंदिर में ले गए. नीतीश की पिटाई तो हो गई थी, लेकिन उसको ये मौका भी सही लगा. चंद ही पलों में वो दोनों जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के होने वाले थे. नीतीश ने बिना वक्त गवाए सुनैना की मांग भर दी और दोनों की शादी हो गई. इस दौरान गांव की काफी सारे लोग मौके पर मौजूद रहे. नीतीश के घर वालों को भी बुलाया गया और सोमवार सुबह दोनों की विदाई की गई. 

HIGHLIGHTS

  • बांका में ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पीटा
  • 12 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा
  • दोनों की मंदिर में करा दी शादी

Source : News State Bihar Jharkhand

latest Banka News Banka Love Story Bihar News banka police
      
Advertisment