आधी रात चुपके से घर में घुसा प्रेमी, नाबालिग लड़का-लड़की की करा दी गई शादी

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो पंचायत में एक नाबालिग जोड़ी की शादी का मामला प्रकाश में आया है.

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो पंचायत में एक नाबालिग जोड़ी की शादी का मामला प्रकाश में आया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bhagalpur shaadi

आधी रात चुपके से घर में घुसा प्रेमी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो पंचायत में एक नाबालिग जोड़ी की शादी का मामला प्रकाश में आया है. उक्त हथपकड़ा शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि देर रात वार्ड 10 का एक नाबालिग युवक उसी वार्ड की एक नाबालिग युवतीके घर में घुस गया, जब घरवलों को इसकी जानकारी मिली तो लड़की की मामी ने लड़के को पकड़कर घर में कैद कर लिया. बहरहाल इसके बाद लड़की के परिजनों ने नबालिग लड़के के पिता की उपस्थिति में गांव के ही काली मंदिर के सामने लड़की की मांग में लड़के के हाथों सिंदूर डलवाकर विवाह करा दिया. 

Advertisment

ग्रामीणों के अनुसार पिछले करीब एक महीने से नाबालिग लड़का-लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और देर रात लड़की से मिलने के लिए लड़का चुपके से घर में घुस गया लेकिन इसका पता घरवालों को लग गया. इधर पंचायत के मुखिया आशुतोष महलदार ने दूरभाष पर बताया कि हम पटना में हैं, मुझे इस तरह की शादी की कोई सूचना नहीं मिली है. हलांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज भी नहीं की गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस नबालिग जोड़ी की शादी पर जिला प्रशासन क्या कानूनी कार्रवाई करती है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news Bhagalpur News Love Story minor boy and girl married
Advertisment