प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मंगलवार की सुबह जमुई रेलवे पुलिस को सूचना मिली की जमुई झाझा रेलखंड के कटौना हाल्ट से पहले पिलर संख्या 387/ 5 के समीप एक युवक और युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. 

author-image
Ravindra Singh
New Update
महिला ने गोली मारकर की आत्महत्या

सुसाइड सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी युगल ने मंगलवार की सुबह जमुई झाझा रेलखंड के कटौना हाल्ट के समीप ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जमुई रेलवे पुलिस को सूचना मिली की जमुई झाझा रेलखंड के कटौना हाल्ट से पहले पिलर संख्या 387/ 5 के समीप एक युवक और युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. 

Advertisment

सूचना के बाद रेलवे तथा मलयपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पूरे मामले की जांच की. तो दोनों प्रेमी जोड़े की पहचान सदर थाना क्षेत्र के लठाने गांव निवासी उमेश तांती  का 22 वर्षीय पुत्र गोविंद तांती के रूप में की गई. जबकि युवती की पहचान लक्ष्मी तांती की 21 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी के रूप में की गई है. दोनों प्रेमी युगल लठाने गांव के बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है. 

Source : News Nation Bureau

bihar police Jhajha Railkhand Halt Bihar Crime News Crime news Suicide on Railway Track Lover couple Suicide
      
Advertisment