/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/28/patnapol-97.jpg)
Police( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार पुलिस आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है. कभी पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिलती है तो कभी इनकी दादागिरी निकल कर सामने आती है. ताजा मामला पटना से सामने आया है. जिस सुन आप भी हैरान हो जाएंगे और ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि पुलिस ऐसा कैसे कर सकती है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की जगह पीड़ित व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया है. यहीं नहीं पीड़ित को रातभर थाने में बैठकर भी रखा गया. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: विजय सिन्हा ने कोर्ट से की बड़ी मांग, कहा - लालू यादव ने जेल मैन्युअल का किया उल्लंघन
पैर हाथ बांधकर की गई पिटाई
मामला बिहटा थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव का है. जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई. जिसमें से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बंदी बना लिया और उसकी पिटाई कर दी. जानवरों की तरह पैर हाथ बांधकर उसकी पिटाई की गई और जब मौके पर पुलिस आई तो आरोपी को पकड़ने के बजाए पीड़ित व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया कर उसे पाने साथ थाने ले गई. जिसके बाद अब ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिलती है
- पुलिस ने आरोपी की जगह पीड़ित को ही कर लिया गिरफ्तार
- पीड़ित को रातभर थाने में बैठकर रखा गया
Source : News State Bihar Jharkhand