/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/01/lok-sabha-elections-2024-tejashwi-85.jpg)
तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सियासत के बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को अररिया में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''पीएम मोदी झूठे वादे करके जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. वे गरीबी, रोजगार, महंगाई आदि धरातल से जुड़े मुद्दों से कोसों दूर रहते हैं.'' इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने आगे दावा किया कि अगर इस बार केंद्र में आईएडीआईए की सरकार बनी तो वह भीड़ की आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें: अजय निषाद ने किया 'इंडिया गठबंधन' की जीत का दावा, BJP को लेकर दिया बड़ा बयान
PM मोदी पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप
वहीं आगे राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''पीएम मोदी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. वे मुद्दों पर बोलने की बजाय सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की बातें कर रहे हैं. उन्होंने 10 सालों तक सिर्फ झूठ बोला है.''
'मंदिर-मस्जिद के नामपर सत्ता में आना चाहते हैं मोदी' - तेजस्वी यादव
इसके साथ ही आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''2014 में उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरी देने और काला धन वापस लाने का झूठा वादा करके चुनाव जीता था. वहीं 2019 में पुलवामा हमले के बाद उपजी संवेदना के दम पर सत्ता में काबिज हो पाए थे. इस बार वे मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आना चाहते हैं.''
अपने 17 महीनों का किया बखान
इसके अलावा आपको बता दें कि तेजस्वी ने अपने सत्रह महीने के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि, ''आपलोगों ने देखा है कि कैसे 17 महीनों में ही हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दे डाली दी. हम नौकरी, शिक्षा और बेरोजगारी की बात करते हैं. बिना सत्ता परिवर्तन बिहार का विकास नहीं हो सकता है.''
'पांच सौ का मिलेगा सिलेंडर' - तेजस्वी
साथ ही आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने एक बार फिर दावा किया कि, ''अगर हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. किसानों की फसल की सब्सिडी बढ़ाई जाएगी. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा. हर साल गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये दी जाएगी. एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. सभा को मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया.'' वहीं आगे मुकेश सहनी ने कहा कि, ''यह स्वाभिमान की लड़ाई है.''
HIGHLIGHTS
- पीएम के भाषणों पर क्यों भड़क गए तेजस्वी?
- अररिया में संबोधित करते हुए दिया बड़ा बयान
- 'मंदिर-मस्जिद के नामपर सत्ता पाना चाहते हैं Modi'
Source : News State Bihar Jharkhand