logo-image

Lok Sabha Elections 2024: 'आरक्षण जो देगा, हम उसके साथ'- मुजफ्फरपुर में बोले मुकेश सहनी

क्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है. इसी सियासी गरमाहट के बीच निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर पूरे बिहार भ्रमण के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर के बोचहां में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे.

Updated on: 07 Dec 2023, 02:58 PM

highlights

  • 'आरक्षण जो देगा, हम उसके साथ'- मुकेश सहनी
  • जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही बड़ी बात 
  • क्या मुजफ्फरपुर से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव?

Muzaffarpur:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है. इसी सियासी गरमाहट के बीच निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर पूरे बिहार भ्रमण के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर के बोचहां में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होने कहा है कि, ''जब लालू यादव अपनी बदौलत मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो मल्लाह का बेटा क्यों नहीं ? मुकेश सहनी ने एक बार फिर सभी लोगों के हाथ में गंगाजल देकर शपथ दिलवाई है कि किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलेंगे.''

यह भी पढ़ें: 'DNA विवाद पर अब तक क्यों चुप हैं नीतीश बाबू...' - सम्राट चौधरी का जोरदार हमला

वहीं, उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, ''मुकेश सहनी ने सीधे तौर पर कहा है कि हमने मुजफ्फरपुर के बोचहां और कुढ़नी में बता दिया है कि हमारी क्या ताकत है. हमारी सिर्फ एक ही मांग है - 'आरक्षण'. अगर आरक्षण केंद्र सरकार दे देगी तो हम उनका समर्थन करेंगे.'' आगे मुकेश सहनी ने कहा कि, ''आरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का है. अगर उन्होंने आरक्षण नहीं दिया तो इस बार उन्हें हमारा समाज वोटों से वंचित कर देगा. हम जिनके साथ रहेंगे वो यूपी बिहार में 60 सीट जीतेंगे, वरना वो हारेंगे, ये निश्चित है.''

वहीं, लोकसभा चुनाव लड़ने की कई अटकलों के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. वहीं मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने की बात को लेकर मीडिया के सीधे सवाल पर सहनी ने कहा है कि, ''मैं खुद एक पार्टी प्रमुख हूं, मुझे जहां से लड़ना होगा हम लड़ सकते हैं. मुझे कोई रोक-टोक नहीं है.'' वहीं सीटों को लेकर उन्होंने कहा, ''अगर पीएम मोदी आरक्षण की मांग मान लेते हैं तो वह इसके लिए अपनी जान भी दे देंगे और बिना किसी शर्त के उनका समर्थन करेंगे.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के लिए बिहार का दौरा कर रहे थे, इसलिए उनके गठबंधन में शामिल होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. एक तरफ जहां मुकेश सहनी आरक्षण देने वाली सरकार को समर्थन देने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बता दिया है कि, ''वीआईपी को किस गठबंधन में शामिल होना चाहिए.'' दरअसल, मुकेश सहनी को किस गठबंधन में शामिल होना चाहिए, इस संबंध में जब एक मीडिया ने वीआईपी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की तो नतीजे चौंकाने वाले थे. ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने कहा कि, ''जो हमें आरक्षण देगा, हमें उसके साथ जाना चाहिए. वहीं कई लोगों ने बीजेपी के साथ जाने की इच्छा जताई.''