Advertisment

हाजीपुर में अचानक क्या बोल गए तेजस्वी? चिराग पासवान को लेकर दिया बड़ा बयान

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर अपनी सभा में गाना गाया और हाजीपुर की जनता से आइएनडीआइए से राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम के लिए वोट करने को कहा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejashwi yadav 334

तेजस्वी यादव आरजेडी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर अपनी सभा में गाना गाया और हाजीपुर की जनता से आइएनडीआइए से राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम के लिए वोट करने को कहा. बता दें कि तेजस्वी यादव ने 'मेरा नाम जोकर' फिल्म का गाना ''जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां, जी चाहे जब हमको आवाज दो...हम हैं वहीं हम थे जहां'' गाना गा कर शिवचंद्र राम के लिए वोट करने की लोगों से अपील की. अब तेजस्वी यादव के इस अंदाज को देखकर बिहार के गलियारों में हलचल मच गई है.

आपको बता दें कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान को बाहरी उम्मीदवार बताया. बता दें कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने चिराग को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ''संपन्न दलितों को आरक्षण नहीं देने की वकालत करने वाले चिराग ने पैसे वालों को दल का टिकट दिया और स्वयं भी चुनाव लड़ रहे हैं.''

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के दौरान टूटा कार का शीशा, सिर पकड़कर हंसे पावरस्टार

तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को किया संबोधित

वहीं आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''अगर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है तो फिर हाजीपुर से शिवचंद्र को जीताना होगा.'' बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सोमवार को हाजीपुर और खगड़िया के अलौली में आइएनडीआइए के सीपीआइ (एम) प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. वहीं अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के सपनों को साकार करने की बात करते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि, ''लालू जी की इच्छा थी कि हाजीपुर में एक बार लालटेन जले.'' 

'दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी' - तेजस्वी यादव

आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''केंद्र में हमारी सरकार बनी तो पांच किलो राशन की जगह पर 10 किलो राशन फ्री में दूंगा. रक्षाबंधन के दिन गरीब बहनों को एक लाख रुपये दूंगा. अग्निवीर (अग्निपथ) योजना को खत्म कर पूर्व की तरह फौज में भर्ती होगी. दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी.'' इसके अलावा आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''17 माह के महागठबंधन के कार्यकाल में पांच लाख लोगों को नौकरियां मिलीं. अगर केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरियां मिलेंगी. मेरी सरकार हटने के बाद पेपर लीक हो रहा है. इससे छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है.''

मुकेश सहनी ने BJP पर जमकर साधा  निशान 

इसके साथ ही आपको बता दें कि सभा में वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मुकेश सहनी ने कहा कि, ''मेरे विधायक को तोड़ लिया. मुझे सरकार से हटा दिया. अगर मैं 2020 में नीतीश कुमार को समर्थन नहीं देता तो सरकार नहीं बनती. मेरे साथ भाजपा ने अन्याय किया है, इसलिए हम महागठबंधन में आए हैं.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''यह सरकार गरीबों का नही बल्कि अदानी-अंबानी की है. यह सरकार चंदा दो और धंधा लो वाली सरकार है. यह देश हमारा और आपका है. हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, तब जाकर हम लोग आजाद हुए.''

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को किया संबोधित
  • हाजीपुर में अचानक क्या बोल गए तेजस्वी? 
  • चिराग पासवान को लेकर दिया बड़ा बयान

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics Biha Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Lok Sabha Elections 2024 Dates Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha elections 2024 in Bihar Bihar Politics RJD
Advertisment
Advertisment
Advertisment