हवा में ही थे VIP चीफ मुकेश सहनी, छिन गई Y प्लस सुरक्षा; सियासी हलचल तेज

बिहार के सियासी गलियारे में इस समय काफी हलचल है, सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही हैं. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी की वाई प्लस सुरक्षा जारी कर दी गई है.

बिहार के सियासी गलियारे में इस समय काफी हलचल है, सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही हैं. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी की वाई प्लस सुरक्षा जारी कर दी गई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
VIP chief Mukesh Sahani

मुकेश सहनी ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के सियासी गलियारे में इस समय काफी हलचल है, सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही हैं. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी की वाई प्लस सुरक्षा जारी कर दी गई है. बिहार सरकार, वापस ले ली गई है. जब वह चुनावी रैली करने के बाद हेलीकॉप्टर से सीवान से सीतामढी की हवा में थे, तभी उनकी सुरक्षा वापस लेने का आदेश आ गया. बता दें कि जब वह सीतामढी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी सुरक्षा हटा ली गयी है. सहनी ने सुरक्षा हटाए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि, ''संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी, भले ही उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को सबसे ज्यादा डर लालू जी से लगता है

इन सीटों पर चुनाव लड़ रही VIP

वहीं, आपको बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी इन दिनों महागठबंधन में शामिल है और तीन लोकसभा सीटों झंझारपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण पर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि सहनी इन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

मुकेश सहनी ने दी सफाई

आपको बता दें कि दो दिन पहले उन्होंने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ कथित विवादित बयान दिया था. वहीं उनका बयान आने के बाद सहनी ने मामले में सफाई भी दी हैं. उन्होंने कहा हैं कि, ''उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, उनके बयान को तोड़मरोड़ कर दिखाया गया है.''

पहले बयान आया, फिर छीन ली गई वाई प्लस सुरक्षा 

आपको बता दें कि मुकेश सहनी के बयान के कुछ ही घंटों बाद उन्हें कुछ समय पहले मिली वाई प्लस सुरक्षा हटा दी गई थी. सुरक्षा हटाए जाने के बाद सहनी ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा था कि, ''सुरक्षा हटाए जाते वक्त चीजों को स्पष्ट किया जाना चाहिए था. उन्हें वाई प्लस सुरक्षा एक प्रक्रिया के तहत दी गई थी.''

इसके अलावा आपको बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि, ''प्रक्रिया के तहत ही उसे हटाया जाना चाहिए.'' बता दें कि उन्होंने अपने बयान को लेकर सार्वजनिक माफी मांगते हुए आगे कहा कि, ''उनके बयान से किसी को खेद पहुंचा है तो वे माफी चाहते हैं, लेकिन मुझे फांसी पर चढ़ा दीजिए. मेरी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रहेगी.''

HIGHLIGHTS

  • हवा में ही थे VIP चीफ मुकेश सहनी
  • नीचे छिन गई Y प्लस सुरक्षा
  • बिहार में शुरू हुई सियासत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Lok Sabha Elections 2024 Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Lok Sabha elections 2024 in Bihar Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Hindi News
Advertisment