logo-image

RJD के घोषणापत्र पर भड़के सम्राट चौधरी, याद दिलाई पुरानी घटनाबात

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है, वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र को 'परिवर्तन पत्र' नाम दिया गया है.

Updated on: 13 Apr 2024, 04:05 PM

highlights

  • सम्राट ने आरजेडी के घोषणा पत्र पर लालू परिवार को घेरा
  • सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र को सपना दिखाने वाला बताया
  • 'एक करोड़ नौकरी के बदले कितनी जमीन लेंगे लालू' 

 

Patna:

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है, वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र को 'परिवर्तन पत्र' नाम दिया गया है. इस 'परिवर्तन पत्र' में पार्टी की ओर से 24 वादे किए गए हैं. इस 'परिवर्तन पत्र' में यह भी कहा गया है कि, ''युवाओं को 1 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी.'' इसके अलावा कहा गया है कि गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये दिए जाएंगे, इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा और अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सिवान सीट को लेकर बढ़ी RJD की मुश्किलें, हिना ने ठुकराया लालू-तेजस्वी का ऑफर

सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर बोला हमला

वहीं आपको बता दें कि राजद के इस घोषणा पत्र पर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है और एनडीए नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद के घोषणा पत्र को लेकर लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लालू परिवार को पुरानी घटना याद दिलाते हुए कहा कि, ''उनपर रेलवे में नौकरी के बदल के जमीन लेने का केस चल रहा है.''

'एक करोड़ नौकरी के बदले कितनी जमीन लेंगे लालू' -सम्राट चौधरी

इसके साथ ही आपको बता दें कि आरजेडी के घोषणापत्र पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ''लालू प्रसाद के परिवार ने यह नहीं बताया है कि 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर वे कितनी जमीन लेंगे. लालू यादव का पूरा परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकता है और उन्होंने किया है. लालू परिवार भ्रष्टाचार करने का रोडमैप तैयार करते हैं और 1 करोड़ युवाओं को सपना दिखाकर जमीनें अपने नाम पर कैसे लिखवाई जाएं, केवल यही काम कर सकते हैं.''

RJD के घोषणापत्र के बाद ये दावा

इसके साथ ही आपको बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें ''24 जन वचन की बात की गई है. ये 24 जन वचन आरजेडी का जनता से कमिटमेंट है.'' बता दें कि राजद का मानना ​​है कि इससे बिहार और देश की जनता को फायदा होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने ये भी कहा है कि, ''बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता है. इसलिए केंद्र में अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी को जल्द से जल्द विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे.''