/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/05/news-nityanand-rai-44.jpg)
बिहार पॉलिटिक्स( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Politics News: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत तेज हो गई है और नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान सामने आया है जिसमें वह राजद सुप्रीमो लालू यादव को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने लालू यादव के सामने एक शर्त रखी है जिसमें वह उन्हें दोनों तरफ से राजनीति छोड़ने की चुनौती दे रहे हैं.
नित्यानंद राय ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया ब्लॉक उम्मीदवार पर केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा कि, ''ऐसी अटकलें हैं कि आलोक मेहता (मेरे खिलाफ) चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले, मैंने लालू यादव को चुनौती दी थी कि वे अपना उम्मीदवार लेकर आएं, अगर मैं हार गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.''
वहीं, आपको बता दें कि आगे नित्यानंद राय ने कहा कि, ''अगर आप हार गए तो आप और आपका पूरा परिवार राजनीति छोड़ देगा, लेकिन अब तक वे कोई उम्मीदवार नहीं लाए हैं, लेकिन इस बार आलोक मेहता को लाने की अटकलें हैं. अब देखते हैं आगे-आगे होता है क्या.''
यह भी पढ़ें: लालू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- झूठ का अंबार मोदी सरकार
नित्यानंद राय को लेकर लालू यादव ने दिया था ये बयान
इसके साथ ही आपको बता दें कि नित्यानंद राय ने कहा था कि, ''मैं मर जाना पसंद करूंगा लेकिन लालू जी के साथ नहीं जाऊंगा.'' दरअसल लालू यादव ने नित्यानंद राय पर हमला बोलते हुए कहा था कि, ''नित्यानंद राय पहले क्या थे सब जानते हैं. नित्यानंद राय ठेकेदारी करते रहे हैं. नित्यानंद राय पहले मेरे पास आया था, राजद में शामिल होने के लिए अप्रोच किया था. नित्यानंद राय हाजीपुर से गाय ले जाकर कटवाता है, गाय-भैंस कटवाना ही उसका बिजनेस है.'' इसके अलावा लालू का आरोप था कि, ''वह हाजीपुर में दखलंदाजी कराने का काम कर रहे हैं. आज कहता है राबड़ी देवी को सीएम बना दिया…राबड़ी देवी को नही बनाता तो क्या उसकी बीवी को बना देता. आज अगर तेजप्रताप को खड़ा कर दें तो जमानत जब्त हो जाएगा.''
HIGHLIGHTS
- नित्यानंद राय ने लालू यादव को दी खुली चुनौती
- लालू यादव के सामने रख दी बड़ी शर्त
- नित्यानंद राय को लेकर लालू यादव ने दिया था बड़ा बयान
Source : News State Bihar Jharkhand