/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/03/manjhi-attacked-on-lalu-yadav-71.jpg)
NDA 'परिवारवादी' ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Manjhi Attacked On Lalu Yadav: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने और जनता को अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इस बीच हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि, ''लालू यादव पूंछ कटा हुआ सियार हैं.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''चोर खुद शोर मचा रहा है.''
यह भी पढ़ें: भागलपुर से नेहा शर्मा को नहीं मिला मौका, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ये नेता
परिवारवाद को लेकर लालू पर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि बुधवार को गया में जीतन राम मांझी ने राजद द्वारा अपने एक्स हैंडल पर एनडीए के भाई-भतीजावाद की सूची जारी करने के जवाब में यह बयान दिया है. वहीं उन्होंने आगे एक कहानी सुनाते हुए कहा कि, ''एक बार जंगल में एक सियार की किसी कारण से पूंछ कट गई. पूंछ तो बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है, लेकिन जब वो अपनी जमात में गया तो सियार सोच में पड़ गया कि वो क्या बोलेगा, तो सियार ने कहा की सभी लोग अपनी–अपनी पूंछ काट लो यह बहुत खराब होती है, वही बात लालू यादव कर रहे हैं.''
'पूंछ कटा हुआ सियार हैं लालू यादव' - मांझी
आपको बता दें कि आगे जीतन राम मांझी ने लालू यादव को परिवारवाद की परिभाषा समझाते हुए कहा कि, ''परिवारवाद किसको कहते हैं, जिसमें कोई सलाहियत नहीं हो, कोई जन आनंदोलन, कोई सामाजिक कार्य नहीं किया हो, उसको अपने प्रभाव के बल पर एमपी, एमएलए बना देते हैं, उसे परिवारवाद कहते हैं. जो आंदोलन करके, 20 साल से राजनीति में रहता है, तब कोई पद प्राप्त करता है. वैसे लोगों के लिए परिवारवाद की बात नहीं कही जा सकती है. शायद लालू यादव में शिक्षा का अभाव है, इसलिए परिवारवाद की परिभाषा इस रूप में देते हैं.''
नारी मुक्ति पर बिहार BJP ने कही ये बात
इसके साथ ही आपको बता दें कि मांझी ने प्रशांत किशोर के बिहार बीजेपी नारी मुक्त बयान पर आगे कहा कि, ''महिलाओं को सीट नहीं मिली, यह अलग बात है, लेकिन महिलाओं के लिए जो पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है, वह किसी ने भी नहीं किया है. मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक,नारी समृद्धि के कई योजनाओं को चलाया है, आरक्षण का समर्थन दिया है. प्रशांत किशोर अपना उल्लू सीधा करने के लिए ऐसा कहते हैं. नारी और पुरुष सहित सभी जीव के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी ने काम किया है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''पीएम पर किसी भी तरह अंगुली उठाना सूर्य को दीपक दिखाने के बराबर है.''
HIGHLIGHTS
- NDA को 'परिवारवादी' बताने पर मांझी ने लालू पर कसा तंज
- 'पूंछ कटा हुआ सियार हैं लालू यादव' - मांझी
- बोले- 'परिवारवाद पर हमला, मतलब खेला होकर रहेगा'
Source : News State Bihar Jharkhand