Advertisment

'आरा वालों गलती से भी अगर माले दोबारा...', नए अंदाज में अमित शाह का विपक्ष पर तंज

बिहार में सियासी बयानबाजी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (24 मई) को एक बार फिर बिहार दौरे पर आए हैं. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के आरा स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Amit Shah Rally in Ara

आरा में अमित शाह की रैली( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सियासी बयानबाजी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (24 मई) को एक बार फिर बिहार दौरे पर आए हैं. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के आरा स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह लालू परिवार पर जमकर बरस रही भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोग अपने पसंदीदा नेता का भाषण सुनने के लिए यहां मौजूद थे. साथ ही अमित शाह ने आरा में लोगों को चेताते हुए कहा कि, ''गलती से भी माले अगर जीत गया तो नक्सल और गोलियां फिर से आएंगी.'' 

यह भी पढ़ें: BJP के इस बड़े नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

लालू यादव पर जमकर बरसे केंद्रीय गृह

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 32 आरा लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह के पक्ष में वोट मांगने आये थे. अमित शाह ने लालू परिवार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि, ''आरजेडी प्रमुख ने ना तो पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और न ही अपनी जाति 'यादव' के लोगों के लिए. ये गलत धारणा है कि लालू यादव उनके लिए काम करते हैं.''

वहीं आगे अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''आरा वालों लालू यादव ने वोट बैंक की राजनीति में माले वालों को लड़ाया है. नक्सलवाद को लाने वाले लोगों को जीतना चाहिए क्या? अपहरण की इंडस्ट्री चाहते हो क्या? लूट खसोट चाहते हो क्या?, अगर माले आया तो मेरी बात याद रखना पीछे ही पीछे नक्सलवाद वापस आ जायेगा. हमारे आरके सिंह लाखों वोट से जीतने वाले हैं. इसका मुझे पूरा भरोसा है.''

'तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दो' - अमित शाह 

इसके अलावा आगे अमित शाह ने कहा कि, ''5 चरण का चुनाव हो चुका है और हमलोग 5 चरण में 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं. लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है. आरके सिंह को आप लोग विकास के नाम पर वोट मत दीजिए, लेकिन मैं बताता हूं आखिर क्यों वोट देना है. कश्मीर हमारा है या नहीं है. कांग्रेस वाले लालू यादव हमें डराता है. पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हम लोग बीजेपी वाले हैं. पाकिस्तान के परमाणु बम से हमलोग नहीं डरते हैं. कश्मीर हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि विपक्ष पर हमला करते हुए आगे अमित शाह ने कहा कि, ''कांग्रेस वालों ने धारा 370 बच्चे की तरह संभाल कर रखा था. आज मोदी जी जब दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी बने तो 5 अगस्त को 370 हटा दिया और देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर दिया.'' इसके अलावा आगे उन्होंने कहा कि, ''आरा भी नक्सलवाद के चपेट में था. आरा वालों तीसरी बार भी पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बना दो छत्तीसगढ़ से भी नक्सल खत्म कर देंगे.''

HIGHLIGHTS

  • नए अंदाज में अमित शाह का विपक्ष पर तंज 
  • 'आरा वालों गलती से भी अगर माले दोबारा...' 
  • 'तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दो'

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics bihar politics nitish kumar bihar politics Party Latest Bihar Politics News Bihar breaking news today Patna Breaking News CM Nitis Bihar Politics RJD Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment