Chirag Paswan Met JP Nadda: बिहार लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत गर्म है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलचल तेज है. सवाल ये है कि आखिर चिराग अचानक जेपी नड्डा से क्यों मिले? बता दें कि चिराग पासवान की इस मुलाकात का उद्देश्य और मकसद क्या है, ये सवाल अब हर किसी के मन में है. यह मुलाकात कोई आम मुलाकात नहीं है, बल्कि नई राजनीतिक चाल का दरवाजा भी खोल सकती है.
आपको बता दें कि चिराग पासवान जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की. चिराग पासवान ने कहा कि, ''मुलाकात वाकई अच्छी रही. जल्द ही पहले चरण की वोटिंग होने वाली है. देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का हमारा लक्ष्य है और इसमें बिहार की 40 सीटें काफी अहम साबित होंगी.''
आज नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से मुलाकात कर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। pic.twitter.com/48KD25GPEp
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) April 9, 2024
यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने दिया जवाब, कहा- फर्जी डिग्री वाले हैं, फ्रॉड लोग हैं
'...गठबंधन में कुछ दरार है'
वहीं आपको बता दें कि जब उनसे पूछा गया कि इंडी गठबंधन ने उनके खिलाफ अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, तो आगे उन्होंने कहा कि, ''यह उनका आंतरिक मामला है. पहला चरण होने वाला है, लेकिन उन्होंने अभी तक नामों की घोषणा नहीं की है. या तो कोई उम्मीदवार नहीं हैं या गठबंधन में कुछ दरार है.''
#WATCH | Patna, Bihar: After meeting BJP national president JP Nadda, Lok Janshakti Party President Chirag Paswan says "The meeting was really good. Voting for the first phase is going to take place soon. The 40 seats in Bihar have an important role to play in our target of… pic.twitter.com/7oa0r1v9DY
— ANI (@ANI) April 9, 2024
युवा नेता का उद्देश्य
ऐसे में चिराग पासवान के राजनीतिक दायरे को नई दिशा मिलने की उम्मीदें हैं. उनका यह कदम भाजपा नेतृत्व के साथ बातचीत की दिशा में देखा जा रहा है, जिससे न केवल उनकी राजनीतिक समझ बढ़ेगी बल्कि उन्हें राजनीतिक संभावनाओं का एक नया नजरिया भी मिलेगा.
राजनीतिक दायरे में नई दिशा
चिराग पासवान के इस कदम से उनकी राजनीतिक प्रतिभा और हृदय की महानता का पता चला है. यह मुलाकात न केवल उनकी राजनीतिक गतिविधियों को नया अवसर प्रदान करेगी बल्कि उन्हें भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने में भी मदद कर सकती है.
HIGHLIGHTS
- चिराग पासवान ने फिर की जेपी नड्डा से मुलाकात
- बिहार में सियासी हलचल तेज
- युवा नेता चिराग पासवान का उद्देश्य
Source : News State Bihar Jharkhand