मांझी ने की PM की तारीफ, कहा- 'विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी जी'

पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से विजयी जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को संसद भवन में नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया है. बता दें कि नाम का अनुमोदन देकर जीतन राम मांझी ने कहा, ''विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी जी.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
jitan22

जीतन राम मांझी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Jitan Ram Manjhi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 7 जून को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किए. अब उनके बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से विजयी जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को संसद भवन में नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया है. बता दें कि नाम का अनुमोदन देकर जीतन राम मांझी ने कहा, ''विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी जी, एनडीए के सभी साथी और नवनिर्वाचित सांसद जो आए हैं उनको हम दिल की गहराइयों से सुंदर भविष्य के लिए कामना करते हैं.'' 

Advertisment

आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने आगे कहा, ''मैं मेरी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से एनडीए संसदीय दल के नेता के पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं. एक ही बात को दोहराना चाहता हूं कि हम उस वंश के लोग हैं जिसने 24 साढ़े 24 साल तक छेनी-हथौड़ी लेकर पर्वत को काटा. उसी परिवार के हम हैं. इसी आधार पर आश्वस्त करते हैं कि हर हाल में नरेंद्र मोदी और एनडीए के साथ रहेंगे.''

यह भी पढ़ें: भारत के चुनावी नतीजों पर चीन की नजर, शी जिनपिंग के मुखपत्र ने PM मोदी को लेकर कह दी ये बात

एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं जीतन राम मांझी

आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी को इस बार चुनाव लड़ने के लिए गया लोकसभा सीट दी गई थी, जहां से आरजेडी ने कुमार सर्वजीत को टिकट दिया था. हालांकि, जीतन राम मांझी ने कुमार सर्वजीत पर एक लाख से अधिक मतों से बढ़त बनाकर गया सीट जीत ली.

अब जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी है. नई दिल्ली स्थित संसद भवन में सभी घटक दलों के नेताओं ने पीएम मोदी के नाम पर सहमति जताई है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं, एनडीए को कुल 293 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार की पार्टी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. चिराग पासवान की पार्टी ने सभी पांचों सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि बिहार में बीजेपी को कई सीटों का नुकसान हुआ है. कुल 12 सीटों पर जीत मिली है.

HIGHLIGHTS

  • जीतन राम मांझी ने की PM की तारीफ
  • कहा- 'विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी जी'
  • एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं मांझी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News PM Narendra Modi lok sabha election results Lok Sabha Election 2024 CM Nitish Kumar 2024 Lok Sabha election Bihar Lok Sabha Election Results 2024 Lok sabha election Results 2024 NDA Meeting Bihar Hindi News Jitan Ram Manjhi Bihar Breaking News
      
      
Advertisment