logo-image

Bihar and Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: बिहार और झारखंड में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

बिहार और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान थोड़ी देर में किया जाएगा. इस बार का लोकसभा चुनाव बिहार और झारखंड के लिए काफी अहम होने वाला है.

Updated on: 16 Mar 2024, 04:52 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और पहली वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं, 4 जून को परिणाम आएगा. इसमें सबसे ज्यादा असर बिहार पर देखने को मिलेगा क्योंकि बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. बिहार में सातवें चरण में चुनाव होगा यानी 1 जून को होगा. आपको बता दें कि बिहार में 40 सीटें हैं और ये राज्य लोकसभा चुनाव पर नजर रखते हुए अहम भूमिका निभाते हैं. इस बार यह भी देखना होगा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का क्या असर होगा.

झारखंड में कब होगा चुनाव

वहीं, अगर झारखंड की बात करें तो इस राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद इसका असर राज्य में भी देखने को मिलेगा. झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर कड़ा चुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने झारखंड लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां चुनाव चौथे चरण में होगा यानी यहां चुनाव 13 मई को होगा. 

कैसे हुआ था लोकसभा 2019 का चुनाव?

बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 में सात चरणों में मतदान हुआ. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को हुआ था, जिसमें बिहार की चार सीटों पर वोटिंग हुई थी. 18 अप्रैल को दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों को शामिल किया गया. तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को हुआ, जिसमें बिहार की पांच सीटों पर मतदान हुआ था. चौथे चरण में 29 अप्रैल को बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई. इसके बाद पांचवें चरण का मतदान 6 मई को हुआ. इसके बाद छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को हुआ था.

पहले चरण की सीटें, 19-04-2024
1 37 Aurangabad GEN
2 38 Gaya SC
3 39 Nawada GEN
4 40 Jamui SC

दूसरे चरण की सीटें - 26-04-2024
5 10 Kishanganj GEN
6 11 Katihar GEN
7 12 Purnia GEN
8 26 Bhagalpur GEN
9 27 Banka GEN

तीसरे चरण की सीटें- 07-05-2024

10 7 Jhanjharpur GEN
11 8 Supaul GEN
12 9 Araria GEN
13 13 Madhepura GEN
14 25 Khagaria GEN

चौथे चरण की सीटें 13-05-2024
15 14 Darbhanga GEN
16 22 Ujiarpur GEN
17 23 Samastipur SC
18 24 Begusarai GEN
19 28 Munger GEN

पांचवे चरण की सीटें - 20-05-2024

20 5 Sitamarhi GEN
21 6 Madhubani GEN
22 15 Muzaffarpur GEN
23 20 Saran GEN
24 21 Hajipur SC

छठे चरण की सीटें - 25-05-2024

25 1 Valmiki Nagar GEN
26 2 Paschim Champaran GEN
27 3 Purvi Champaran GEN
28 4 Sheohar GEN
29 16 Vaishali GEN
30 17 Gopalganj SC
31 18 Siwan GEN
32 19 Maharajganj GEN

सातवें चरण की सीटें 

33 29 Nalanda GEN
34 30 Patna Sahib GEN
35 31 Pataliputra GEN
36 32 Arrah GEN
37 33 Buxar GEN
38 34 Sasaram SC
39 35 Karakat GEN
40 36 Jahanabad GEN