Lok Sabha Election 2019 : बिहार में NDA के कुछ सीटों पर फंसा पेंच

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी, इस बार 17 सीटों पर भाजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी, इस बार 17 सीटों पर भाजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : बिहार में NDA के कुछ सीटों पर फंसा पेंच

भाजपा के घटक दल (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में दोनों गठबंधनों ने न तो सीटों का निर्धारण किया है और न ही अब तक उम्मीदवारों की घोषणा की है. यह अलग बात है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सीटों का बंटवारा कर अपने विपक्षी गठबंधन पर मामूली बढ़त बना ली है. इस बीच, राजग के नेता उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर लेने का दावा कर रहे हैं, परंतु सूत्रों का दावा है कि राजग में छह-सात सीटों पर पेंच अभी भी फंसा हुआ है.

Advertisment

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आदिवासियों ने पांच जनरल कैटिगरी के परिवार को गांव से निकाल दिया

पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में राजग के घटक दलों में समझौते के अनुसार 17 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. यानी उसे पिछले चुनाव में जीती पांच सीटें छोड़नी हैं. पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नाराज बताए जा रहे हैं, जबकि दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद पाला बदलकर कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं, तथा बेगूसराय के सांसद भोला सिंह का निधन हो गया है.

ये भी पढ़ें - भारत-पाक के बीच तनाव कम करने के लिए इस्लामाबाद के दौरे पर चीन के विदेश उप मंत्री

सूत्रों का कहना है कि इसमें पटना साहिब सीट भाजपा किसी हाल में छोड़ना नहीं चाहती है. जनता दल (युनाइटेड) मुंगेर संसदीय सीट से राज्य के मंत्री और मुख्यमंत्री के नजदीकी ललन सिंह को उतारने का न केवल मन बना चुकी है, बल्कि उन्होंने यहां से तैयारी भी प्रारंभ कर दी है जबकि मुंगेर सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) करती है.सूत्रों का दावा है कि लोजपा अपनी सिटिंग सीट मुंगेर को छोड़ने के बजाय नवादा की मांग कर रही है, जहां के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हैं.

ये भी पढ़ें - लगातार दो दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानें किस जगह की क्या है रेट

जद (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि सीटों की संख्या पहले से तय है. उम्मीदवार और सीट निर्धारण शीर्ष नेतृत्व जल्द ही तय करेगा. उन्होंने दावा किया कि राजग में सीट निर्धारण को लेकर भी कोई विवाद नहीं था और आगे भी कोई विवाद नहीं होगा.भाजपा के एक नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जद (यू) अकेले चुनाव मैदान में थी, जबकि लोजपा, भाजपा और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) साथ थीं. इस चुनाव में रालोसपा राजग से बाहर हो गई है और जद (यू) साथ है.

ये भी पढ़ें - पूर्व मंत्री लिखीराम कांवरे हत्याकांड में निचली अदालत से उम्रकैद की सजा पाए सातों दोषी बरी

उन्होंने कहा कि जद (यू) के आने के बाद कई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है, परंतु यह बहुत बड़ी बात नहीं है.भाजपा नेता ने कहा कि दरभंगा सीट भाजपा की सिटिंग सीट है, परंतु यहां से जद (यू) अपने नेता को चुनाव मैदान में उतारना चाहता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दरभंगा, मुंगेर, महाराजगंज, बेगूसराय, नवादा जैसी कुछ सीटें हैं, जहां उम्मीदवार चयन को लेकर बात चल रही है.सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2009 में बेगूसराय सीट जद (यू) की थी. इस कारण जद (यू) इस पर अपना दावा ठोंक रहा है. जबकि काराकाट सीट पिछले लोकसभा चुनाव में रालोसपा ने जीती थी, जिसे जद (यू) परंपरागत सीट बता रहा है. भाजपा इनमें से एक सीट पर अपना दावा नहीं छोड़ना चाह रही है.

ये भी पढ़ें - शहादत के एक साल बाद भी रंजीत सिंह तोमर के परिजन लगा रहे कलेक्‍ट्रेट के चक्‍कर

इस बीच, भाजपा के नेता और विधान पार्षद संजय मयूख ने दावा किया कि 10-12 दिनों के अंदर सीटों का निर्धारण कर लिए जाएगा और घोषणा भी कर दी जाएगी. उन्होंने किसी प्रकार के विवाद से इंकार करते हुए कहा कि राजग के सभी घटक दलों का लक्ष्य अधिक से अधिक सीटें जीतने का है.बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 22 सीटें मिली थीं, जबकि सहयोगी लोजपा को छह और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) को तीन सीटें मिली थीं. उस समय जद (यू) के दो प्रत्याशी ही विजयी हुए थे.

Source : IANS

Lok Sabha Election Bihar BJP NDA JDU Patna
      
Advertisment