Advertisment

Lok Sabha Election 2019 : बिहार में महागठबंधन आज कर सकता है सीट बंटवारे की घोषणा

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के महागठबंधन में से किसी ने भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : बिहार में महागठबंधन आज कर सकता है सीट बंटवारे की घोषणा

बिहार महागठबंधन (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में मंथन का दौर जारी है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के महागठबंधन में से किसी ने भी अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इस बीच, सीट बंटवारे के मामले में पिछड़ रहा महागठबंधन शुक्रवार को इस बारे में घोषणा कर सकता है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा, "आज (शुक्रवार) शाम महागठबंधन द्वारा पटना में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित होना है. संभव है कि इसमें सीट बंटवारे और किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी इसकी घोषणा कर दी जाए."

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के बारे में एक नजर

हालांकि, उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर स्पष्ट कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तो पार्टियां तय करती हैं. इधर, सूत्रों का कहना है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से राजद 19 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस के हिस्से नौ, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) चार तथा अन्य सीटें अन्य सहयोगियों के खाते में जा सकती है. महागठबंधन के सूत्रों का दावा है कि अभी भी कुछ सीटों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल विजय कुमार (वीके) सिंह के संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के बारे में

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले ही 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी, जिसे लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारें को लेकर पेच फंस गया था. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा के अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी, लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) शामिल हैं. राजग ने पहले ही सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है.

Source : IANS

lok sabha election 2019 bihar BJP lok sabha election 2019 mega alliance Bihar NDA Mahagathbandhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment