बिहार में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देख पटना-भागलपुर में फिर से लॉकडाउन

बताया जाता है कि पटना में डीएम कुमार रवि ने बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉक डाउन का आदेश दिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Corona

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. विस्‍फोटक स्थित में कोरोना पहुंचता जा रहा है. इसे देखते हुए तथा संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पटना व भागलपुर में फिर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. बताया जाता है कि पटना में डीएम कुमार रवि ने बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉक डाउन का आदेश दिया है. जहां पटना में शुक्रवार से सात दिनों के लिए तो भागलपुर में गुरुवार से चार दिनों का लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने आवश्‍यक निर्देश दिए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार DGP ने दिया फरार विकास दुबे को चैलेंज, लेकिन सूबे के अपराधियों ने दिखाया प्रदेश पुलिस को आइना

मास्‍क अनिवार्य, आवश्‍यक सेवाएं रहेंगी बहाल

लॉकडाउन के दौरान दूध, दवा, सब्जी व किराना दुकानें खुली रहेंगी. अन्य आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी. इस अवधि के दौरान गैरसरकारी चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. किसी भी हालत में बिना मास्क के घर से बाहर आना प्रतिबंधित किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Bhagalpur lockdown Patna
      
Advertisment