बिहार विधानसभा चुनाव होने में यूं तो लगभग सालभर का समय है, लेकिन अभी से राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. सूबे में एनडीए की तीसरी सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने नए संसदीय बोर्ड का गठन किया है. संसदीय बोर्ड के चेयरमैन के रूप में गोविंदगंज से विधायक राजू तिवारी को चुना है. कमेटी में कुल 11 सदस्य है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह कमेटी अति महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर शेल्टर होमः आरजेडी ने CBI पर उठाए सवाल, मोदी-नीतीश पर बोला हमला
उधर, पार्टी ने राज्य में उन 119 सीटों की पहचान की है, जहां बीजेपी और जेडीयू दोनों ही कमजोर हैं. पार्टी ने इन्हीं सीटों पर अपनी तैयारी शुरू की है. जानकारी मिली है कि ये सभी सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और जेडीयू को जीत हासिल नहीं हुई थी. पार्टी को लगता है कि इनमें से 54 सीटें ऐसी हैं, जिस पर पार्टी जीतने की स्थिति में है. जबकि 22 सीटें ऐसी हैं, जहां कांटे का मुकाबला हो सकता है. जिन 119 सीटों पर पार्टी की नजर है, उसके लिए उम्मीदवारों को चिन्हित करने का काम भी शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने दिया ऐसा बयान, BJP-JDU गठबंधन में पड़ सकती है दरार
पार्टी के नेता अपना चुनावी अभियान अप्रैल से ही शुरू कर देंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीटों के बंटवारे से पहले इन सीटों का कम से कम एक बार दौरा पूरा कर लेना चाहते हैं. पार्टी ने मार्च तक 50 लाख नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ना भी तय किया है. बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 42 सीटें मिली थीं. उस समय एनडीए में लोजपा के साथ बीजेपी के अलावा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) शामिल थी.
Source : News Nation Bureau