मढ़ौरा विधानसभा से LJP प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द, NDA ने अंकित कुमार को दिया समर्थन

मुढ़ौरा विधानसभा से एनडीए के LJP प्रत्याशी सीमा सिंह ने एनडीए के अंकित कुमार को समर्थन दिया है,  अब देखना दिलचस्प होगा कि मढ़ौरा  सीट पर कौन जीत दर्ज करता है

मुढ़ौरा विधानसभा से एनडीए के LJP प्रत्याशी सीमा सिंह ने एनडीए के अंकित कुमार को समर्थन दिया है,  अब देखना दिलचस्प होगा कि मढ़ौरा  सीट पर कौन जीत दर्ज करता है

author-image
Mohit Saxena
New Update
nda

nda Photograph: (social media)

मढ़ौरा विधानसभा से NDA के LJP प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उनके नामांकन पत्र  में तकनीकी खामियां और दस्तावेजों में कमियां देखी गईं. इसके कारण निर्वाचन पदाधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया. सीमा सिंह भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और उन्होंने हाल ही में लोजपा (रामविलास)  के टिकट पर मढ़ौरा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था. 

Advertisment

यहां से NDA ने मढ़ौरा विधानसभा से निर्दलीय अंकित कुमार को समर्थन देने का निर्णय लिया है. अंकित कुमार किसान परिवार से संबंधित हैं. वे अति पिछड़ा समुदाय से संबंध रखते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मढ़ौरा  सीट पर कौन जीत दर्ज करता है. 

नामांकन रद्द होने का ये कारण था

नामांकन पत्र में सिंबल भरने में हुई बड़ी चूक हुई थी. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमियां और तकनीकी त्रुटियां पाई गईं. मढ़ौरा विधानसभा से अब लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. अब यहां पर एनडीए समर्थित अंकित कुमार खड़े हो चुके हैं. यहां पर उनका मुकाबला आरजेडी के मौजूदा विधायक जितेंद्र कुमार राय और जनसुराज पार्टी से मैदान में खड़े उम्मीदवार अभय सिंह से होने वाला है. 

2020 में आरजेडी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह का मुकाबला जेडीयू के उम्मीदवार अल्ताफ राजू से हुआ था. उन्हें 10 हजार वोटों से मात दी थी. वहीं तीसरे स्थान पर चिराग पासवान की पार्टी के प्रत्याशी थे. इस एलजेपी और जेडीयू की पार्टी एक साथ है. 

हमें पूरा विश्वास है कि इतिहास बनेगा: ऋतुराज सिन्हा

BJP के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में एक स्पष्टता दिख रही है। विकास के साथ मोदी नीतीश के साथ मन बना कर आगे बढ़ चुकी है. इस क्रम में मढ़ौरा की सीट पर एक परिवार लगातार पांच बार से सत्ता में है। जब एनडीए की सभी पार्टियों ने अंकित कुमार समर्थन देने का निर्णय लिया है। आज सभी दलों ने यह फैसला लिया है कि वह अपना पूर्ण समर्थन अंकित के पीछे लगाएंगे। इस तरह से परिवारवाद के खिलाफ मुहिम मढ़ौरा में छेड़ी है अति पिछड़ा के उत्पीड़न के खिलाफ उन्होंने मुहीम जो मढ़ौरा के जनता के  सामने छेड़ी है, उसमें पूरी तरह से एनडीए चट्टान की तरह उनके पीठ पर खड़ा है। हमें पूरा विश्वास है कि इतिहास बनेगा और पूरे बिहार में सरकार को बनेगी. 

Newsnationlatestnews newsnation NDA bihar-election Bihar Election 2025
Advertisment