नीतीश कैबिनेट में 27 मंत्रियों को जगह

बिहार राजभवन में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के सामने जेडीयू और एनडीए खेमे के विधायक मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे।

बिहार राजभवन में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के सामने जेडीयू और एनडीए खेमे के विधायक मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नीतीश कैबिनेट में 27 मंत्रियों को जगह

शपथ लेते हुए बीजेपी नेता प्रेम कुमार (फोटो-ANI)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में 27 मंत्री होंगे। बिहार राजभवन में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी सभी मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं।

Advertisment

मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के कोटे से 11 विधायकों को मंत्री बनाया है। वहीं जेडीयू के 14 विधायक मंत्री बनेंगे। नीतीश कैबिनेट में रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा से एक को जगह मिली है।

महागठबंधन में विवाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी थी। इसके अगले दिन नीतीश ने बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के समर्थन से छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शुक्रवार को बिहार में एनडीए की नई सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल किया था।

विश्वासमत प्रस्ताव के पक्ष में 131 और विरोध में 108 वोट पड़े।

नीतीश को विश्वासमत, लालू बोले- भोग का मतलब CM से ज्यादा कौन समझता है

Source : News Nation Bureau

Oath Ceremony Nitish Kumar NDA Government cabinet ministers
Advertisment