logo-image

NDA के विजय सिन्हा बने बिहार विधानसभा के स्पीकर

बिहार में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों में मुकाबला है, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ विधायकों ने सदन से वॉकआउट भी किया. हालांकि, हंगामे के बीच वोटिंग हुई.  तेजस्वी यादव ने सदन में आरोप लगाया कि आज पूरा देश देख रहा है कि खुलेआम चोरी हो रही है, अगर ऐसे सदन चलेगा तो हमें बाहर ही कर दीजिए. 

Updated on: 25 Nov 2020, 12:48 PM

पटना:

बिहार में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों में मुकाबला है, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ विधायकों ने सदन से वॉकआउट भी किया. हालांकि, हंगामे के बीच वोटिंग हुई.  तेजस्वी यादव ने सदन में आरोप लगाया कि आज पूरा देश देख रहा है कि खुलेआम चोरी हो रही है, अगर ऐसे सदन चलेगा तो हमें बाहर ही कर दीजिए. 

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

नए स्पीकर को जीत की बधाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो सदन में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और विपक्ष का संरक्षण भी करेंगे.


calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

बिहार लोकतंत्र का पहला राज्य है,हम उम्मीद करते हैं की जो सदन की परम्परा रही है उस अनुसार आपके संरक्षण में सदन अच्छे से चलेगा. सदन की नियमावली के अनुसार आप सदन चलायेंगे : तार किशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

मैं आपको अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये बधाई देता हूं.अध्यक्ष की निष्पक्ष भूमिका होती है,सत्ता पक्ष और विपक्ष की बातों को सुन कर आपको सदन चलाना है.आपके पास इस सदन के सदस्य के रूप में अनुभव है, उम्मीद और भरोसा है की आप पूरे कार्यकाल में इस सदन का बेहतरीन ढंग से संचालित करेंगे : नीतीश कुमार

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

विजय कुमार सिन्हा ने सभी का हृदय से आभार जताया. इस पावन पीठ तक पहुंचाने के लिये, इस सदन का आभार.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

बिहार विधान सभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये सदस्यों की गिनती पूरी, एनडीए के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा बिहार विधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित. हां के पक्ष में 126 और ना के पक्ष में 114

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

तेजस्वी यादव ने फिर मुख्यमंत्री की उपस्तिथि पर जताई आपत्ति. सदस्यों की हो रही है गिनती. मुख्यमंत्री मौजूद मगर गिनती का हिस्सा नहीं. दोनों मंत्री अशोक चौधरी और मुकेश सहनी बाहर हैं, जो सदन का सदस्य नही हैं.

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

विधान सभा के अन्दर लोकतंत्र शर्मसार. मंत्री अन्दर मौजूद, अशोक चौधरी,मुकेश सहनी मौजूद किसी सदन के सदस्य नहीं, मुख्यमंत्री इस सदन के सदस्य नहीं और बैठे हुए हैं.आप बेशर्मी से बैठे हैं. लोकतंत्र की खात्मे की हो रही है कोशिश. प्रोटेम स्पीकर से निवेदन की ऐसे लोगों को बाहर करें. मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी हया तो छोड़ दे सदन और होने दें चुनाव. मतदान के बाद सदन में आयें. क्या वजह है की मुख्यमंत्री और मंत्री बैठे हैं. ध्वनि मत से चुनाव हो रहा है : मनोज झा, सांसद, राजद 

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा इनकी उपस्थिति गलत नहीं, ये मतदान में शामिल नही होंगे.

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

तेजस्वी यादव का आरोप अशोक चौधरी भी किसी सदन के सदस्य नहीं, फिर यहां क्यों मौजूद, उस पर ध्वनी मत से स्पीकर का चुनाव शुरु होता है. जनादेश की चोरी है,फाड़ दीजिए नियमन, हम लोग चले जाते हैं: तेजस्वी 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री सदन के नेता हैं, उनका संवेधानिक अधिकार है की वो सदन में रह सकते हैं.

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

बिहार विधान सभा के अन्दर विपक्ष का हंगामा. मुख्यमंत्री उच्च सदन के सदस्य सो उन्हें स्पीकर के चुनाव में मौजूद नहीं रहना चाहिए. विपक्ष उन्हें बाहर करने की कर रहा है मांग.