logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

तेजस्वी CM या Exit Polls होंगे गलत ?

बिहार चुनाव के नतीजे भले ही मंगलवार को आने हैं लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेता पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय और रणदीप सिंह सुरजेवाला को पटना भेजा है.

Updated on: 09 Nov 2020, 12:09 PM

पटना:

बिहार के एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना को देखते हुए आरजेडी के खेमे में जश्न की तैयारी शुरू हो गई हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस भी एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर खासी उत्साहित नजर आ रही है लेकिन उसके सामने एक और बड़ी चुनौती है. मंगलवार को चुनाव के नतीजे आने हैं. इससे पहले ही कांग्रेस अपने विधायकों के टूटने का डर सताने लगा है.

बिहार चुनाव के नतीजे भले ही मंगलवार को आने हैं लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेता पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय और रणदीप सिंह सुरजेवाला को पटना भेजा है. दोनों को चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने न्यूज नेशन के सवाल पर कि क्या वोटिंग की गिनती से पहले कांग्रेस कैंडिडेट्स पर निगरानी रखी जा रही है पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है.

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

बेरोजगारी, घोटाला, किसानों को नीतीश कुमार ने ठगने का काम किया है, इसकी वजह से हमारी सरकार हमने जा रही है : तेज प्रताप

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

अगर जरुरत पड़ी तो विधायकों को किसी होटल में ठहराना पड़ा तो इसमें कोई गलत नहीं है, हम आपने विधायको को कहां रखेंगे यह हम तय करेंगे : असित नाथ तिवारी, प्रवक्ता, कांग्रेस

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

बिहार विधानसभा चुनाव में हमने विकास का एजेंडा सेट किया. मजदूर, युवा, किसान की बात की- असित नाथ तिवारी, प्रवक्ता, कांग्रेस

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

आरजेडी को पूरे बिहार का वोट मिला है. हर जाति, हर समुदाय के लोगों ने वोट दिया है. एक्टिज पोल से ज्यादा बेहतर होगा : चितरंजन गगन, प्रवक्ता, राजद

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

बिहार के पंचफोर्निया वोटर ने एनडीए को वोट दिया है. 2019 में लोग एनडीए को हरा रहे थे, लेकिन हम लाखों वोट से जीते-अखिलेश सिंह, नेता, बीजेपी

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

'बिहार के कुछ इलाकों में नीतीश कुमार से नाराज दिखे. पीएम मोदी से भी नाराज दिखे. केवल वादे करते है. होता कुछ नहीं'

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

'शराबबंदी के बाद जो ब्लैक मार्केटिंग हुई उससे घर में तनाव हुआ. जिसकी वजह से महिलाए नाराज दिखाई दी' 

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

महागठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है, कल जब नतीजे आएंगे तो देखिएगा कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है : सारिका पासवान, प्रवक्ता, आरजेडी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

राजद और कांग्रेस केवल घोटाले का काम करती है. पीएम मोदी के विकास को देखकर विकास के नाम पर चुनाव लड़ा है, राजद केवल घोटाला करती है : राकेश कुमार, प्रवक्ता, एलजेपी

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

एलजेपी के सांसद राजद के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे थे : सुनील सिंह, प्रवक्ता, जदयू

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

बिहार में इस बार बदलाव तय है. हमारे वोटर्स बदलाव के नाम पर वोट किया है. महागठबंधन सरकरा बनाएगी. हमारे तीनों साथी अच्छे कॉडिनेशन के साथ चुनाव लड़ा है : अजय कुमार, प्रवक्ता, कांग्रेस

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

बिहार में 5 बार इस तरह की वोटिंग हुई है, जिसमें सरकार वापस लौटी है. कल जो नतीजे आएंगे उसमें हम जीतेंगे और नीतीश कुमार फिर सीएम बनेंगे :विनोद शर्मा, नेता, बीजेपी

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

राजद की रैली में महिलाए दिखाई नहीं दे रही थीं, केवल पुरुष ही दिखाई दे रहे थे : सुनील सिंह, प्रवक्ता, जदयू

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

शराबबंदी से घरेलू हिंसा कम हुआ है, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कम हुए है. महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर कमी आई है : सुनील सिंह, प्रवक्ता, जदयू

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

हमारी पार्टी कभी मुद्दों से भटकी नहीं, हमने बिहार की जमीनी मुद्दों को उठाया. शराबबंदी बिहार में पूरी तरह से फेल रहा है : सारिका पासवान, प्रवक्ता, आरजेडी

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने बिहार में सीएम का चेहरा बदला होता तो नतीजे अलग होंगे, हम बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए तैयार. जनता का जना देश मान्य होगा : राकेश कुमार, नेता, एलजेपी

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

महिलाओं का वोट नीतीश कुमार के साथ है. कल नतीजों में देख लीजिए, हम जीत रहे है. एनडीए की सरकार बन रही है : सुनील सिंह, प्रवक्ता, जदयू

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

एग्जिट पोल को मैं नहीं मानता. सैंपल ठीक नहीं है. नीतीश कुमार के वोटर शांत वोटर है, राजद के वोटर शोर मचाने वाले हैं : सुनील सिंह, प्रवक्ता, जदयू