बेगूसराय: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान सिमरिया में भगदड़, 3 की मौत

बिहार में बेगूसराय जिले के सिमरिया में गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।

बिहार में बेगूसराय जिले के सिमरिया में गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बेगूसराय: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान सिमरिया में भगदड़, 3 की मौत

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान सिमरिया में भगदड़, चार की मौत

बिहार में बेगूसराय जिले के सिमरिया में गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। 

Advertisment

बेगूसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने भगदड़ की घटना से इनकार करते हुए कहा कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण हनुमंत चौक के पास अफरा-तफरी मच गई, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौत पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की राशि दिये जाने की घोषणा की है।

मृतकों की पहचान नालंदा के सुंदर बिगहा निवासी कृष्ण प्रसाद की पत्नी कंचन देवी (70), सीतामढ़ी जिले के माधोपुर के योगेंद्र झा की पत्नी त्रिवेणी देवी (70) और दरभंगा के तेघराही गांव निवासी मंटुन मंडल की पत्नी शकुंती देवी (80) के रूप में की गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: चेन्नई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

HIGHLIGHTS

  • बिहार के बेगूसराय में सिमरिया के गंगा तट पर भगदड़, 3 की मौत
  • सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की
  • हादसे से दुखी लालू यादव ने कहा- सरकार को भीड़ प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए था

Source : News Nation Bureau

celebration Begusarai Kartik Purnima Stampede Ganga Simaria
      
Advertisment