उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए उत्सुक दिखते हैं : प्रवीण दरेकर
IND vs ENG: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ रचा कीर्तिमान, बने पहले भारतीय खिलाड़ी
पुणे में वन विभाग का बड़ा एक्शन, 11 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मोर पंख जब्त
फलों पर लगे हुए स्टीकर का क्या होता है मतलब, जानिए इसका कनेक्शन
IND vs ENG: शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की संयुक्त रैली पर कसा तंज, जीत का जश्न नहीं बल्कि शोक का प्रदर्शन
अपराधियों के चंगुल में फंस गया है बिहार : सुदामा प्रसाद
कांवड़ समितियों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई, अब 10 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
बिहार में अपराधी बेकाबू, नीतीश कुमार अचेत हैं : तेजस्वी यादव

मुजफ्फरपुरः चमकी बुखार, गरीबी और मासूमों की मौत के बीच लीची कनेक्‍शन

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्‍ती मंडल में कई दशकों से कहर बरपाने के बाद अब मासूमों का कातिल इंसेफ्लाइटिस बिहार में कहर बरपा रहा है.

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्‍ती मंडल में कई दशकों से कहर बरपाने के बाद अब मासूमों का कातिल इंसेफ्लाइटिस बिहार में कहर बरपा रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मुजफ्फरपुरः चमकी बुखार, गरीबी और मासूमों की मौत के बीच लीची कनेक्‍शन

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्‍ती मंडल में कई दशकों से कहर बरपाने के बाद अब मासूमों का कातिल इंसेफ्लाइटिस बिहार में कहर बरपा रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर में यही इंसेफ्लाइटिस 'चमकी' बुखार नामसे मासूम बच्चों की जिंदगी छीन रहा है. अब इस बुखार ने करीब 150 बच्चों की जान ले ली है. पूर्वांचल में जहां इस बुखार के पीछे मच्‍छरों को जिम्‍मेदार माना जाता है वहीं बिहार में कहा जा रहा है कि लीची खाने की वजह से बच्चे इस बुखार का शिकार हो रहे हैं. आइए जानते हैं चमकी बुखार और लीची में क्‍या है कनेक्‍शन..

Advertisment

बिहार के मुजफ्फरपुर में भारी संख्या में बच्चों की मौत के पीछे की वजहों को लेकर चिकित्सक एकमत नहीं हैं. कुछ चिकित्सकों का मानना है कि इस साल बिहार में फिलहाल बारिश नहीं हुई है, जिससे बच्चों के बीमार होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. बच्चों के बीमार होने के पीछे लीची कनेक्शन को भी देखा जा रहा है. असली वजह है हाइपोग्लाइसीमिया यानी लो-ब्लड शुगर.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंची, पीआईएल दाखिल कर की गई ये मांग

'एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम' या 'चमकी बुखार' या मस्तिष्क ज्वर से मरने वाले अधिकतर बच्चों की उम्र करीब 1 साल से 8 साल के बीच है. इस बुखार की चपेट में आने वाले सभी बच्चे गरीब परिवारों से हैं. अक्यूट इंसेफेलाइटिस को बीमारी नहीं बल्कि सिंड्रोम यानी परिलक्षण कहा जा रहा है, क्योंकि यह वायरस, बैक्टीरिया और कई दूसरे कारणों से हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक हुई मौतों में से 80 फीसदी मौतों में हाइपोग्लाइसीमिया का शक है.

यह भी पढ़ेंः चमकी बुखार से ऐसे बचाएं अपने लाडलों को, बची रहेगी बच्‍चों के चेहरों की चमक

शाम का खाना न खाने से रात को हाइपोग्लाइसीमिया या लो-ब्लड शुगर की समस्या हो जाती है. खासकर उन बच्चों के साथ जिनके लिवर और मसल्स में ग्लाइकोजन-ग्लूकोज की स्टोरेज बहुत कम होती है. इससे फैटी ऐसिड्स जो शरीर में एनर्जी पैदा करते हैं और ग्लूकोज बनाते हैं, का ऑक्सीकरण हो जाता है. बच्चों की मौत के लिए लीची को भी दोषी ठहराया जा रहा है.

लो ब्लड शुगर का लीची कनेक्शन

  • द लैन्सेट' नाम की मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, लीची में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले पदार्थ जिन्हें hypoglycin A और methylenecyclopropylglycine (MPCG) कहा जाता है.
  • शरीर में फैटी ऐसिड मेटाबॉलिज़म बनने में रुकावट पैदा करते हैं. इसकी वजह से ही ब्लड-शुगर लो लेवल में चला जाता है और मस्तिष्क संबंधी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं और दौरे पड़ने लगते हैं.
  • अगर रात का खाना न खाने की वजह से शरीर में पहले से ब्लड शुगर का लेवल कम हो और सुबह खाली पेट लीची खा ली जाए तो अक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम AES का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

खाली पेट लीची न खाएं बच्चे

बताया जाता है कि गर्मी के मौसम में बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में गरीब परिवार के बच्चे जो पहले से कुपोषण का शिकार होते हैं वे रात का खाना नहीं खाते और सुबह का नाश्ता करने की बजाए खाली पेट बड़ी संख्या में लीची खा लेते हैं. इससे भी शरीर का ब्लड शुगर लेवल अचानक बहुत ज्यादा लो हो जाता है और बीमारी का खतरा रहता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने माता-पिता को सलाह दी है कि वे बच्चों को खाली पेट लीची बिलकुल न खिलाएं.

Bihar Encephalitis Japani Bukhar Children Death Symptoms Of Encephalitis
      
Advertisment