बिहार में शराबबंदी कानून होगी और भी सख्त, अब प्राइवेट डिटेक्टिव की ली जाएगी मदद

नीतीश सरकार ने एक ऐसा फैसला किया है जो अब से पहले कभी नहीं दिखा था. शराब के धंधे में शामिल माफियाओं का पता लगाने के लिए नीतीश सरकार अब प्राइवेट डिटेक्टिव यानी निजी जासूसों की सेवा लेगी. बदले में सरकार की तरफ से उन्हें एक तय रकम का भुगतान किया जाएगा.

author-image
Rashmi Rani
New Update
police

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार हमेशा से सख्त नज़र आते हैं. उनका मास्टर स्ट्रोक भी कहा जाता है इस कानून को हाल ही में बिहार सरकार के तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी. जिसमें ये बताया गया की इस कानून के कारण बिहार में अपराध कम हो गए हैं साथ ही सड़क हादसों में काफी कमी आई है. लकिन ऐसा लग रहा है कि अब उनका भरोसा बिहार पुलिस से उठ गया है तब ही तो अब नीतीश सरकार ने एक ऐसा फैसला किया है जो अब से पहले कभी नहीं दिखा था. शराब के धंधे में शामिल माफियाओं का पता लगाने के लिए नीतीश सरकार अब प्राइवेट डिटेक्टिव यानी निजी जासूसों की सेवा लेगी.

Advertisment

राज्य सरकार प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद से ना केवल अवैध देशी शराब बनाने वाले लोगों के बारे में पता लगाएगी बल्कि विदेशी शराब का धंधा करने वाले और खास तौर पर दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की एंट्री कराने वाले माफिया पर नजर रखने की तैयारी में है. सरकार का मकसद है कि निजी जासूस अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर इसकी सूचना विभाग को दें, बदले में सरकार की तरफ से उन्हें एक तय रकम का भुगतान किया जाएगा. सरकार इस मामले में निजी एजेंसियों को कमीशन भी ऑफर कर सकती है.

विभागीय अधिकारियों की मानें तो प्राइवेट जासूस ऐसे अभियुक्तों से मिले सुराग पर काम करेंगे जो शराब के मामले में पकड़े गए हैं. प्राइवेट डिटेक्टिव राज्य में शराब की सप्लाई चैन की कड़ी उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. विभाग और पुलिस के सामने कई तरह की मजबूरियां होती हैं और खास तौर पर वह माफिया के सामने अपनी पहचान छुपा कर काम नहीं कर पाते हैं. सरकार को ऐसा लगता है कि प्राइवेट डिटेक्टिव की पहचान उजागर नहीं होने से माफिया के ऊपर नकेल कसी जा सकेगी और शराबबंदी अभियान को धारदार देने में मदद मिलेगी. 

Source : News Nation Bureau

illegal country liquor bihar police liquor prohibition law CM Nitish Kumar Liquor Ban in Bihar Bihar Government Private detective
      
Advertisment