/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/26/bar-girl-68.jpg)
बिहार में पूरी तरह शराबबंदी लागू ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में पूरी तरह शराबबंदी लागू है, जिसको सख्ती से क्रियान्वयन कराने को लेकर शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के. शर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रहे हैं. इसके बावजूद जिले में शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सका है. हद तो तब होती है, जब पुलिस थाना के महज कुछ दूरी पर बार बालाओं के साथ डांस कर शराब पार्टी कर रहे हैं और पुलिस बेखबर रहती है. मामला जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र की है, जहां कुछ दिनों पूर्व बार बालाओं के साथ डांस करते व शराब पीते कुछ युवाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंद कमरे में चार लड़के और तीन बार बालाएं शराब के नशे में झूमते और महंगी ब्रांड की शराब की बोतल लहराते अश्लील डांस कर रहे हैं जबकि पांचवा युवक इस शराब पार्टी का वीडियो बना रहा है. युवकों के चेहरे पर जरा भी पुलिस प्रशासन का भय नहीं दिख रहा है. इसके उलट सभी युवक बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत कर डांस करते नजर आ रहे हैं.
कूरियर डिलीवरी बॉय का काम करते हैं युवक
यह वीडियो बरबीघा मोड़ की बताई जा रही है. वीडियो बरबीघा-शेखपुरा मुख्य मार्ग के एक कूरियर डिलीवरी करने वाले ऑफिस के ऊपर कमरे की बताई गई है और सभी युवक कूरियर कंपनी में काम करने वाले कर्मी बताये जा रहें है. बहरहाल देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस प्रशासन इस मामले को किस तरह से लेती है. हालांकि इस संबंध में जब एसपी कार्तिकेय के.शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इस मामले में शामिल दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us