logo-image

पटना में ट्रक से ज़ब्त की गई विदेशी शराब की 469 पेटियां, पिछले साल राज्य में लागू की गई थी शराबबंदी क़ानून

469 पेटियों में 5,628 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई।

Updated on: 07 Jan 2017, 11:34 PM

पटना:

बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त छापेमारी कर 469 पेटियां विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।

दीदारगंज के थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया, 'उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक ट्रक में शराब भरकर पटना भेजा जा रहा है।' इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह फतेहपुर गांव के पास एक ट्रक की तलाशी ली, जिससे 469 पेटियों में 5,628 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई।

प्रसाद ने बताया कि ट्रक चालक जौनपुर निवासी सर्वेश कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब पंजाब से बनी हुई है और इसको पटना भेजा जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की और छानबीन कर रही है।

आपको बता दें कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से ही शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद अब तक 4 हजार करोड़ का काला धन बरामद!