बिहार में शराबबंदी असफल है तो उसे वापस ले लेना चाहिए : गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि बिहार में अगर शराबबंदी असफल है, तो उसे वापस ले लेना चाहिए.  उन्होंने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले एक साल का रिकॉर्ड उठाकर देख लें. अगर शराबबंदी कारगर नहीं है, शराबबंदी फेल है तो सरकार को उसे वापस ले लेना चाहिए. एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही हिंदुओं का अपमान करती आ रही है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पर कांग्रेस ने हमेशा से ही हमला बोला है. ये अलग बात है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी चुनाव के समय जनेऊ पहन लें, टीका लगा लें, लेकिन हिंदुओं का सम्मान वे भी नहीं करते.

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि बिहार में अगर शराबबंदी असफल है, तो उसे वापस ले लेना चाहिए.  उन्होंने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले एक साल का रिकॉर्ड उठाकर देख लें. अगर शराबबंदी कारगर नहीं है, शराबबंदी फेल है तो सरकार को उसे वापस ले लेना चाहिए. एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही हिंदुओं का अपमान करती आ रही है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पर कांग्रेस ने हमेशा से ही हमला बोला है. ये अलग बात है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी चुनाव के समय जनेऊ पहन लें, टीका लगा लें, लेकिन हिंदुओं का सम्मान वे भी नहीं करते.

author-image
IANS
New Update
BJP

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि बिहार में अगर शराबबंदी असफल है, तो उसे वापस ले लेना चाहिए.  उन्होंने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले एक साल का रिकॉर्ड उठाकर देख लें. अगर शराबबंदी कारगर नहीं है, शराबबंदी फेल है तो सरकार को उसे वापस ले लेना चाहिए. एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही हिंदुओं का अपमान करती आ रही है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पर कांग्रेस ने हमेशा से ही हमला बोला है. ये अलग बात है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी चुनाव के समय जनेऊ पहन लें, टीका लगा लें, लेकिन हिंदुओं का सम्मान वे भी नहीं करते.

Advertisment

तृणमूल कांग्रेस के मंत्री द्वारा राष्ट्रपति को लेकर टिप्पणी किए जाने पर उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक पद पर बैठीं राष्ट्रपति के बारे में इस तरह के शब्द कहीं से सही नहीं हैं. राजनीति हो या सामाजिकता हो, शब्दों की गरिमा होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है और उसकी गरिमा है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के मंत्री ने अब तक देश के सामने माफी नहीं मांगी है. इसका मतलब है कि जानबूझकर वहां के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐसी घटना घटी है.

Source : IANS

Bihar News BJP Giriraj Singh Liquor Ban in Bihar
      
Advertisment