Horoscope 18 June 2023: तुला, वृश्चिक और धनु राशि को मिल सकती है नौकरी, जानें क्या कहती है आपकी राशि

तुला राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है. शेयर मार्केट में आप के शेयर की कीमत बढ़ सकती है, कोई बहुप्रतीक्षित काम आपका बन सकता है. धनु राशि वालों के दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी, पुराने किए गए इन्वेस्टमेंट से लाभ मिलेगा.

author-image
Rashmi Rani
New Update
weeklyrashi

Horoscope( Photo Credit : फाइल फोटो )

तुला राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है. शेयर मार्केट में आप के शेयर की कीमत बढ़ सकती है, कोई बहुप्रतीक्षित काम आपका बन सकता है. धनु राशि वालों के दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी, पुराने किए गए इन्वेस्टमेंट से लाभ मिलेगा और पुराने पैसे की रिकवरी हो सकती है. मकर राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, किसी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं करना चाहिए. आपके ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव हो सकता है.                           

Advertisment

19 जून से 25 जून का सप्ताहिक राशिफल           

1. ⚖️तुला राशि  

केतु पूरे सप्ताह प्रथम भाव में भ्रमण करेंगे 
शनि पूरे सप्ताह पंचम भाव में भ्रमण करेंगे 
गुरु एवं राहु पूरे सप्ताह सप्तम भाव में भ्रमण करेंगे 
बुध अष्टम भाव एवं 24 जून की दोपहर 12:44 पर मिनट पर नवम भाव में चले जाएंगे 
सूर्य पूरे सप्ताह नवम भाव में भ्रमण करेंगे 
मंगल एवं शुक्र पूरे सप्ताह दशम भाव में भ्रमण करेंगे 
चंद्रमा नवम भाव दशम भाव एकादश भाव एवं द्वादश भाव में भ्रमण करेंगे 

19 एवं 20 जून      

तुला राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है 
शेयर मार्केट में आप के शेयर की कीमत बढ़ सकती है 
कोई बहुप्रतीक्षित काम आपका बन सकता है 
व्यापारी को कोई अच्छी डील मिल सकती है 
कमीशन एजेंट की कोई बड़ी डील हो सकती है 
मेडिसिन क्षेत्र में काम करने वालों को बड़ी उपलब्धि मिल सकती है 

21 एवं 22 जून           

नई नौकरी आपको मिल सकती है 
फैशन डिजाइनिंग एवं फिल्म इंडस्ट्री बालों को बड़ी उपलब्धि मिल सकती है 
नए काम को शुरुआत करने का उचित समय है 

23, 24 एवं 25 जून 

आपका प्रमोशन हो सकता है 
वेतन में आप की वृद्धि हो सकती है 
धन लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे 
विद्यार्थी को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है 
विद्यार्थी को मनचाहे जगह एडमिशन मिल सकता है 
संतान की अभिलाषा पूरी होगी 
तुला राशि वाले अगर मां लक्ष्मी के मंदिर में सफाई करने वालों की आर्थिक मदद करते हैं तो पूरा सप्ताह अच्छा रहेगा 

2. 🦂वृश्चिक राशि  

शनि पूरे सप्ताह चतुर्थ भाव में भ्रमण करेंगे 
गुरु एवं राहुल पूरे सप्ताह छठे भाव में भ्रमण करेंगे 
बुध सप्ताह सप्तम भाव एवं 24 जून की दोपहर 12:44 पर अष्टम भाव में चले जाएंगे 
सूर्य पूरे सप्ताह अष्टम भाव में भ्रमण करेंगे 
मंगल एवं शुक्र पूरे सप्ताह नवम भाव में भ्रमण करेंगे केतु पूरे सप्ताह द्वादश भाव में भ्रमण करेंगे 
चंद्रमा अष्टम भाव नवम भाव दशम भाव एवं एकादश भाव में भ्रमण करेंगे 

19 एवं 20 जून 

वृश्चिक राशि वालों को वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए 
मन को अध्यात्म में लगाकर रखना चाहिए 
किसी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं करना चाहिए 
किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए                

21 एवं 22 जून 

अचानक धन लाभ हो सकता है 
व्यापारी को कोई अच्छी डील मिल सकती है 
कमीशन एजेंट को कोई बड़ी डील हो सकती है 
शेयर मार्केट में आप के शेयर की कीमत बढ़ सकती है 
शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों को बड़ी उपलब्धि मिल सकती है 

23, 24 एवं 25 जून            

कैरियर में बदलाव के लिए उचित समय है 
मनचाहे जगह आपका ट्रांसफर हो सकता है 
नई नौकरी आपको मिल सकती है                       
वृश्चिक राशि वाले अगर हनुमान जी के मंदिर में सफाई करने वालों की आर्थिक मदद करते हैं तो पूरा सप्ताह अच्छा रहेगा

3. 🏹धनु राशि 

शनि पूरे सप्ताह तृतीय भाव में भ्रमण करेंगे 
गुरु एवं राहुल पूरे सप्ताह चतुर्थ भाव में भ्रमण करेंगे 
बुध छठे भाव एवं 24 जून की दोपहर 12:44 पर सप्तम भाव में चले जाएंगे 
सूर्य पूरे सप्ताह सप्तम भाव में भ्रमण करेंगे 
मंगल एवं शुक्र पूरे सप्ताह अष्टम भाव में भ्रमण करेंगे 
केतु पूरे सप्ताह एकादश भाव में भ्रमण करेंगे 
चंद्रमा सप्तम भाव अष्टम भाव नवम भाव एवं दशम भाव में भ्रमण करेंगे

19 एवं 20 जून          

धनु राशि वालों को दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी 
पुराने किए गए इन्वेस्टमेंट से लाभ मिलेगा 
पुराने पैसे की रिकवरी हो सकती है                      

21 एवं 22 जून                  

वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए 
मन को अध्यात्म में लगाकर रखना चाहिए
किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए                         

23, 24 एवं 25 जून            

अचानक धन लाभ हो सकता है 
व्यापारी को कोई अच्छी डील मिल सकती है 
कमीशन एजेंट की कोई बड़ी डील हो सकती है 
शेयर मार्केट में आप के शेयर की कीमत बढ़ सकती है 
शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों को बड़ी उपलब्धि मिल सकती है                   
धनु राशि वाले अगर भगवान विष्णु के मंदिर में सफाई करने वालों की आर्थिक मदद करते हैं तो पूरा सप्ताह अच्छा रहेगा 

4. 🐊मकर राशि 

शनि ग्रह पूरे सप्ताह द्वितीय भाव में भ्रमण करेंगे 
गुरु एवं राहु पूरे सप्ताह चतुर्थ भाव में भ्रमण करेंगे 
बुध पंचम भाव एवं 24 जून की दोपहर 12:44 पर  छठे भाव में चले जाएंगे 
सूर्य पूरे सप्ताह छठे भाव में भ्रमण  करेंगे 
मंगल एवं शुक्र पूरे सप्ताह सप्तम भाव में भ्रमण करेंगे 
केतु पूरे सप्ताह दशम भाव में भ्रमण  करेंगे 
चंद्रमा पंचम भाव छठे भाव सप्तम भाव एवं अष्टम भाव में भ्रमण करेंगे

19 एवं 20 जून 

मकर राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए 
किसी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं करना चाहिए 
ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव हो सकता है               

21 एवं 22 जून 

पत्नी से चल रहा मनमुटाव समाप्त होगा 
किसी को दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है 
धन लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे        

23, 24 एवं 25 जून           

मन को अध्यात्म में लगा कर रखना चाहिए 
वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए 
किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए 
रिश्तेदारों से तनाव मिल सकता है           
मकर राशि वाले अगर मजदूरों को आर्थिक मदद करते हैं तो पूरा सप्ताह अच्छा रहेगा 

5. 🍯कुंभ राशि 

शनि पूरे सप्ताह प्रथम भाव में भ्रमण करेंगे 
गुरु एवं राहु पूरे सप्ताह तृतीय भाव में भ्रमण करेंगे 
बुध चतुर्थ भाव एवं 24 जून की दोपहर 12:44 पर पंचम भाव में चले जाएंगे 
सूर्य पूरे सप्ताह पंचम भाव में भ्रमण करेंगे 
मंगल एवं शुक्र पूरे सप्ताह छठे भाव में भ्रमण करेंगे 
केतु पूरे सप्ताह नवम भाव में भ्रमण करेंगे 
चंद्रमा पंचम भाव छठे भाव एवं सप्तम भाव एवं अष्टम भाव में भ्रमण करेंगे 

19 एवं 20 जून 

कुंभ राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है 
विद्यार्थी को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है 
विद्यार्थी को मनचाहे जगा एडमिशन मिल सकता है 
संतान की अभिलाषा पूरी होगी 
व्यापारी को कोई अच्छी डील  मिल सकती है 
कमीशन एजेंट को कोई बड़ी डील हो सकती है 
शेयर मार्केट में आप के शेयर की कीमत बढ़ सकती है 

21 एवं 22 जून 

खर्च की अधिकता रहेगी 
रिश्तेदारों में आपका पैसा खर्च हो सकता है 
स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए 

23, 24 एवं 25 जून 

शादी आपकी तय हो सकती है 
ससुराल से कोई सुखद समाचार मिल सकता है 
दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी 
पुराने पैसे की रिकवरी हो सकती है 
कुंभ राशि वाले अगर मजदूरों की मदद करते हैं तो पूरा सप्ताह अच्छा रहेगा 

6. 🐟मीन राशि 

गुरु एवं राहु पूरे सप्ताह द्वितीय भाव में भ्रमण करेंगे
ध तृतीय भाव एवं 24 जून की दोपहर 12:44 पर चतुर्थ भाव में चले जाएंगे
सूर्य पूरे सप्ताह चतुर्थ भाव में भ्रमण करेंगे 
मंगल एवं शुक्र पूरे सप्ताह पंचम भाव में भ्रमण करेंगे 
केतु पूरे सप्ताह अष्टम भाव में भ्रमण करेंगे 
शनि  पूरे सप्ताह द्वादश भाव में भ्रमण करेंगे 
चंद्रमा चतुर्थ भाव पंचम भाव छठे भाव एवं सप्तम भाव में भ्रमण करेंगे 

19 एवं 20 जून 

मीन राशि वाले प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं 
वस्त्र एवं आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं 
खाने पीने पर नियंत्रण रखना चाहिए 

21 एवं 22 जून 

इंपॉर्टेंट मीटिंग कर सकते हैं 
अचानक धन लाभ हो सकता है 
शेयर मार्केट में आपके शेयर की कीमत बढ़ सकती है 
विद्यार्थी को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है 
विद्यार्थी को मनचाहे जगह एडमिशन मिल सकता है 
व्यापारी को कोई अच्छी डील मिल सकती है 
कमीशन एजेंट को कोई बड़ी डील हो सकती है 
संतान की तरफ से सुखद समाचार मिलेगा 

23, 24 एवं 25 जून 

खर्च की अधिकता रहेगी 
किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए 
स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए 
मीन राशि वाले अगर भगवान विष्णु के मंदिर में सफाई करने वालों की आर्थिक मदद करते हैं तो पूरा सप्ताह अच्छा रहेगा 

HIGHLIGHTS

  • तुला राशि वालों को हो सकता अचानक धन लाभ 
  • धनु राशि वालों को पुराने पैसे की हो सकती है रिकवरी 
  •  मकर राशि वालों को स्वास्थ्य का रखना चाहिए ध्यान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Aaj Ka Rashifal Astrology 18 June Horoscope In Hindi Astrology prediction 18 June Horoscope 18 June rashifal
      
Advertisment