Advertisment

YouTube से सीखा बैंक लूटने का तरीका, एक बार मिली कामयाबी तो फिर दूसरी बार हुए फेल

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में 2 दिन पहले हुए बैंक लूट की कोशिश का खुलासा पुलिस ने किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
aara crime

YouTube से सीखा बैंक लूटने का तरीका( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में 2 दिन पहले हुए बैंक लूट की कोशिश का खुलासा पुलिस ने किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. पुलिस ने घटना में शामिल चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने जो खुलासा किया कि बैंक लूटने का तरीका यूट्यूब से सीखा था. लुटेरों ने यूट्यूब से पहले लूट का तरीका सीखा और फिर फरार होने का तरीका भी वहीं से सीखा. बता दें कि यूट्यूब से लूट का तरीका सीखने के बाद लुटेरों ने बड़े ही आसानी से एक बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, दूसरी बार वह बैंक लूटने पहुंचने थे, जिसमें नाकाम रहे. बैंक में घूसते ही लूटेरों ने वहां पर मौजूद ग्राहक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसी बीच मौका पाकर बैंक के गार्ड और मैनेजर बाहर निकल गए और शोर मचाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- पटना में अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी, अलविदा की नमाज के बाद का Video

YouTube से सीखा लूट का तरीका

लोगों को जमा होता देख सारे लूटेरे वहां से भाग निकले थे. वहीं महज 24 घंटे में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया.  बता दें कि लूट के समय उनके हथियार ने उन्हें धोखा दे दिया था. बैंक मैनेजर को शोर मचाता देख उस पर एक बदमाश ने फायरिंग भी की थी, लेकिन बंदूक नहीं चलने की वजह से मैनेजर को गोली नहीं लगी. भोजपुर एसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों को धोबहां और मुफस्सिल थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने अपने बयान में बताया कि इसी साल जनवरी महीने में बड़हरा के बखोरापुर मंदिर परिसर में मौजूद बैंक की शाखा से 31 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

बैंक को लूटने के बाद लुटेरों ने उन पैसों के कुछ हिस्से को सरस्वती पूजा में लगाया और फिर बचे हुए पैसे से मोबाइल और हथियार खरीद लिया. जिसके बाद उन्होंने बड़े लूट को अंजाम देने की योजना बनाई और 19 अप्रैल, 2023 को बैंक पहुंच गए. गिरफ्तार लुटेरे सभी मुफस्सिल थाना के दौलतपुर गाव का राहुल कुमार हैं और धोबहां ओपी के लच्छू टोला के नीतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार है.

सीसीटीवी की मदद से आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इनके पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल, आठ गोलियां, एक लोहे का फाइटर के अलावा चोरी की दो बाइक, दो देशी कट्टा, बरामद किया है. बैंक लूट की योजना में फेल होने के बाद लुटेरों का गमछा और टोपी फरार होने के दौरान बैंक के बाहर गिर गया था, जिसकी पहचान लुटेरों ने पुलिस के सामने की है. गिरफ्तार आरोपियों में से तीन की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. पकड़े गए लुटेरो ने इस कांड में एक और साथी के भी शामिल होने की बात बताई, जो बैंक के बाहर खड़ा था और लाइनर की भूमिका में था.

HIGHLIGHTS

  • बैंक लूटने का तरीका यूट्यूब से सीखा
  • एक बार हुए पास तो दूसरी बार फेल 
  • सीसीटीवी की मदद से आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update aara crime bihar local news Crime news bihar News bihar Latest news Aara news Bihar crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment