शहाबुद्दीन विवाद पर बोले नीतीश, कानून करेगा अपना काम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा किसी एक अपराधी की वजह से राज्य में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जा सकता है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा किसी एक अपराधी की वजह से राज्य में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जा सकता है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
शहाबुद्दीन विवाद पर बोले नीतीश, कानून करेगा अपना काम

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

आरजेडी के पूर्व सांसद और सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सबके निशाने पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा और किसी एक अपराधी की वजह से राज्य में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जा जाएगा।

Advertisment

जो भी शख्स किसी भी मामले में अपराधी साबित होंगे उनके खिलाफ सरकार हर हालत में कानून के हिसाब से कड़ी कार्रवाई करेगी 

 ये भी पढ़ें, शहाबुद्दीन के हर मूवमेंट की रिपोर्ट दें डीएमः नीतिश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण में जेडीयू के यूथ विंग रैली को संबोधित करते हुए कहा सरकार आपराधिक मानसिकता के लोगों से सख्ती से निपटेगी।

सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद कैफ की तस्वीर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव और शहाबुद्दीन के साथ वायरल होने के बाद एनडीए ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी पूरे राज्य में शहाबुद्दीन के जमानत के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है।

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar Shahabuddin law-and-order
      
Advertisment