बिहार में Special Intensive Revision (SIR) अभियान लगातार जारी है. इस प्रक्रिया में 16 दिनों के दौरान प्रदेशभर में 66.16% एन्यूमरेशन फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं. जिसे चुनाव आयोग एक बड़ी उपलब्धि मान रहा है. आज शाम 6 बजे तक 5,22,44,956 फॉर्म एकत्र हो चुके हैं, जो राज्य के कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं की संख्या का 66.16% है. प्रदेश में 77,895 मौजूदा बीएलओ, 20,603 नव-नियुक्त बीएलओ, और 4 लाख से अधिक वॉलिंटियर्स इस अभियान में लगे हुए हैं.
अब तक 7.90 करोड़ एन्यूमरेशन फॉर्म प्रिंट
इसके अलावा, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जो मतदाता सूची में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं. अब तक 7.90 करोड़ एन्यूमरेशन फॉर्म प्रिंट कराए गए, जिनमें से 98% (7.71 करोड़) फॉर्म संबंधित मतदाताओं तक वितरित किए जा चुके हैं.
अब भी मतदाताओं के पास 15 दिन
सूत्रों के अनुसार, यदि यही गति बनी रही, तो 25 जुलाई 2025 की डेडलाइन से पहले ही SIR का पूरा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. गौरतलब है कि आयोग द्वारा जारी फॉर्म में EPIC नंबर पहले से ही प्री-प्रिंटेड है और SIR दस्तावेज़ के पृष्ठ संख्या 16 के अनुसार आधार नंबर भी संकलित किए जा रहे हैं, जिससे मतदाता विवरणों के सत्यापन की प्रक्रिया और अधिक मजबूत हो गई है. अब भी मतदाताओं के पास 15 दिन बचे हैं. आयोग की अपील है कि जिन्होंने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वे अपने बीएलओ से संपर्क कर जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें.