बिहार में चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान ने एक अहम मुकाम पार कर लिया है. राज्य के कुल 7.90 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 74.39% यानी 5.87 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा कर दिए हैं. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2025 है, और अब केवल 14 दिन बचे हैं.
घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे
हर चार में से तीन मतदाता फॉर्म जमा कर चुके हैं, जो मतदाता जागरूकता और बूथ स्तर पर की जा रही मेहनत का प्रमाण है. एसआईआर अभियान के दूसरे चरण में बूथ लेवल ऑफिसर (BLOs) घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और फॉर्म इकट्ठा कर रहे हैं. इस अभियान की जमीनी निगरानी 38 जिलाधिकारी (DEOs), 243 विधानसभा क्षेत्रों के EROs और 963 सहायक EROs (AEROs) कर रहे हैं. जो सुनिश्चित कर रहे हैं कि एक भी मतदाता छूटने न पाए.
AERO/ERO स्तर पर सत्यापन किया जा सकेगा
डिजिटलीकरण की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है. BLOs द्वारा अब तक 3.73 करोड़ एन्यूमरेशन फॉर्म BLO ऐप और ECINet के जरिए अपलोड किए जा चुके हैं. आज एक नया मॉड्यूल ECINet में लागू किया गया है, जिससे अब अपलोडेड फॉर्म का AERO/ERO स्तर पर सत्यापन किया जा सकेगा.
4 लाख से अधिक वॉलिंटियर्स काम कर रहे
एसआईआर अभियान में शामिल 77,895 BLOs, 20,603 नव नियुक्त BLOs और 4 लाख से अधिक वॉलिंटियर्स काम कर रहे हैं. इसके साथ ही 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) जो सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए हैं, इस प्रक्रिया में पूरी सक्रियता से भाग ले रहे हैं. बिहार में SIR अभियान की शुरुआत 24 जून, 2025 को हुई थी और अब ये अभियान अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है.