Land for Jobs Scam: लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने लिया अब ये बड़ा एक्शन

सीबीआई द्वारा उस समय रेलवे की नौकरी पाने वाले 6 रेलवे कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. इन सभी 6 रेलवे कर्मियों से सीबीआई द्वारा दिल्ली में पूछताछ की जाएगी. सभी कर्मचारियों को अलग-अलग तिथियों पर पूछताछ के लिए सीबीआई ने समन भेजा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
lalll

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में एक बार फिर से लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है. दरअसल, सीबीआई ने मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए उस समय नौकरी पाने वाले 6 रेलवे के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. सभी तलब किए गए कर्मचारियों को सीबीआई द्वारा पूछताछ में सहयोग करने के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिन रेलवे कर्मचारियों को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए तलब किया गया है उनमें से ग्रुप डी के 3 रेलवे कर्मी पटना जंक्शन पर तैनात हैं और 1 बिहटा और 1 झाझा में पदस्थापित है.

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन पर तैनात रेलवे कर्मी अजय राय को 14 अगस्त को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है और बिहटा स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारी अमित कुमार को 16 अगस्त व पटना जंक्शन पर तैनात अशोक राय और आरा स्टेशन पर तैनात अमित कुमार राय को 17 अगस्त 2023 को दिल्ली पहुंचकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-AIIMS पर घमासान: तेजस्वी यादव को मनसुख मंडाविया ने दिया ये जवाब, सम्राट चौधरी ने भी कसा तंज

इसके अलावा पटना जंक्शन पर ही तैनात ग्रुप डी के रेलवे कर्मचारी हरिनाथ राय और 19 अगस्त 2023, झाझा रेलवे स्टेशन पर तैनात सुमन कुमार को 30 अगस्त 2023 को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है. वहीं, दानापुर के DPO की तरफ से 11 अगस्त 2023 को एक पत्र भी जारी किया गया है. पत्र को सभी 6 रेलवेकर्मियों के डिपार्टमेंट हेड को भेजा गया है. DPO द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि इन सभी 6 रेलवे कर्मियों को निर्धारित तिथि को सुबह साढ़े नौ बजे सीबीआई अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होना होगा.

सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है

आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई में भी चार्जशीट दायर हो चुकी है. जिसमें लालू परिवार के कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सीबीआई ने दोषी करार दिया है और आरोप पत्र दायर की है. आपको बता दें की जिस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे तब का ये मामला है. 2004 से लेकर 2009 के बीच ये घोटाला हुआ है. 

2004-2009 के बीच का है मामला

मामला 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है. लालू यादव पर आरोप है कि जब वह रेल मंत्री थे तब नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था. चूंकि, नौकरी के बदले पैसे लेने में रिस्क रहता था इसलिए पैसे नहीं लिए जाते थे, उसकी जगह जमीन ली जाती थी. आरोप यह भी है कि इस पूरे जमीन वसूली के काम की जिम्मेदारी लालू के उस समय के OSD भोला यादव को दी गई थी. इस मामले की चार्जशीट में CBI ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है. लालू यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी इन सभी को मामले में कोर्ट द्वारा जमानत दी जा चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • लैंड फॉर जॉब्स मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन
  • सीबीआई ने 6 रेलवे कर्मियों को पूछताछ के लिए किया तलब
  • दिल्ली में रेलवे कर्मियों से पूछताछ करेगी सीबीआई
  • लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Source : News State Bihar Jharkhand

cbi IRCTC Scam Lalu Yadav Land For Job scam
      
Advertisment