Land For Job Scam Case: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले के आरोप में आज ईडी लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है. साथ ही ईडी की टीम पिछले तीन घंटे से लालू यादव से पूछताछ कर रही है, इस दौरान राजद विधायक, एमएलसी और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती बाहर बैठी हैं. इन सबके बीच आज ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद लालू प्रसाद यादव के साथ कुछ अजीब हुआ. लालू प्रसाद की गाड़ी को ईडी परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. आधे घंटे तक उनकी गाड़ी ईडी गेट पर खड़ी रही.
ED ऑफिस के बाहर जुटे राजद कार्यकर्ता
आपको बता दें कि यहां कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कार्यालय के बाहर खड़ी मीसा भारती ने कहा कि, ''मुझे कोई आपत्ति नहीं है. सबकुछ आपके सामने है. आप सब देख रहे हैं, देश देख रहा है. मुझे तो बैठने की इच्छा भी नहीं है, उनके साथ तो अलाउ भी नहीं होगा पर जो डॉक्यूमेंट और जो स्थिति है, आपको भी पता है कि उनको पकड़कर उठाना पड़ता है, बैठाना पड़ता है, कोई बात नहीं है. लोग देख रहे हैं.''
'विपक्ष को समन भेज देते हैं' - मीसा भारती
वहीं आपको बता दें कि आगे मीसा भारती ने ये भी कहा कि, ''इसमें कोई नई बात नहीं है, जब उनको लगता है कि अब बस भेज दो उनके परिवार को समन तो वो भेज देते हैं. सिर्फ हमारा ही परिवार नहीं, अब तो आप देख रहे हैं कि देश में जितने भी उनको लगता है कि ये विपक्ष में हैं, जो उनके साथ आ नहीं रहे हैं, उनको ये समन भेज दिया जाता है. उनको ये ग्रीटिंग कार्ड भेज दिया जाता है. हमारा परिवार जब भी कोई भी एजेंसी हो चाहे वो सीबीआई हो या ईडी हो या इनकम टैक्स हो, जब भी बुलाती है, हम लोग वहां जाते हैं और उनके प्रश्नों का, पूरी तरह से सहयोग करते हैं, जवाब देते हैं.''
रोहिणी ने ट्वीट कर दी धमकी
इधर, लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के ईडी दफ्तर जाने और उनके सामने पेश होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट (X) में लिखा है कि, ''मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई-ईडी और इनके मालिक होंगे.''
HIGHLIGHTS
- लालू यादव से ED कर रही पूछताछ
- दफ्तर के बाहर खड़ी हैं मीसा भारती
- रोहिणी ने ट्वीट कर दी धमकी
Source : News State Bihar Jharkhand