गिरिराज सिंह पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप, FIR दर्ज, तेजस्वी ने मांगा इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री और बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा के मामले पटना की निचली अदालत के आदेश के बाद दानापुर थाना में केस दर्ज की गई है।

केंद्रीय मंत्री और बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा के मामले पटना की निचली अदालत के आदेश के बाद दानापुर थाना में केस दर्ज की गई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गिरिराज सिंह पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप, FIR दर्ज, तेजस्वी ने मांगा इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री और बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा के मामले पटना की निचली अदालत के आदेश के बाद दानापुर थाना में केस दर्ज की गई है।

Advertisment

मंत्री गिरिराज सिंह और 3 सीओ समेत 33 लोगों के खिलाफ पटना व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है। राम नारायण प्रसाद नाम के एक शख्स ने परिवाद पत्र अदालत में दायर किया है। यह मामला 2 एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने से जुड़ा है।

वहीं हमलावर विपक्ष ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट की निगरानी में जांच हो।

उन्होंने कहा, 'इनको तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। नैतिकता का ढोल पीटने वाले अब कौनसे बिल में छुपे हैं? सुशील मीदो मुंह में दही जमाए बैठे हैं।'

और पढ़ें: 'मैक्सिमम मार्केटिंग, मिनिमम डिलीवरी' वाली है मोदी सरकार- सोनिया गांधी

Source : News Nation Bureau

Bihar Giriraj Singh FIR police station Danapur land deal case Modi Minister
      
Advertisment