लालू के मंत्री बेटे तेजप्रताप ने आरएसएस की तर्ज पर बनाया 'डीएसएस'

नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर बिहार में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) का गठन किया है।

नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर बिहार में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) का गठन किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लालू के मंत्री बेटे तेजप्रताप ने आरएसएस की तर्ज पर बनाया 'डीएसएस'

डीएसएस पोस्टर

नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर बिहार में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) का गठन किया है।

Advertisment

आरजेडी अध्यक्ष लालू के बेटे तेजप्रताप ने मंगलवार को नए संगठन की घोषणा करते हुए कहा कि डीएसएस को राष्ट्रीय स्तर पर फैलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डीएसएस में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के लोग शामिल होंगे। यह संगठन आरएसएस और योगी आदित्यनाथ के संगठन 'हिंदू वाहिनी सेना' का मुकाबला करने को तैयार है।

तेजप्रताप ने कहा, 'डीएसएस आरक्षण के मुद्दे पर आरएसएस को खदेड़ देगा। आरक्षण हमारा जन्मसिद्घ अधिकार है। हम आरएसएस की मनमानी नहीं चलने देंगे।'

डीएसएस के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजप्रताप को पहले आरएसएस का प्रशिक्षण लेने की सलाह दे दी।

और पढ़ें: मोदी को रोकने के लिए लालू प्रसाद ने मायावती और मुलायम से एक साथ आने की अपील की

उन्होंने कहा, 'तेजप्रताप को पहले आरएसएस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। उसके बाद कोई संगठन बनाने की बात करनी चाहिए। प्रशिक्षण लेने के बाद संगठन की असफलता का शक कम हो जाएगा। बिना प्रशिक्षण के असफलता का भय बना रहेगा।'

Source : IANS

Lalu Yadav RSS tej pratap DSS
Advertisment