/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/lalu-prasad-yadav-88.jpg)
Lalu Prasad Yadav( Photo Credit : Twitter/RohiniAcharya2)
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने वीडियो कॉल पर उन्हें देखा और उनकी तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में वो काफी कमजोर लग रहे हैं. उन्होंने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पापा उनके लिये हीरो की तरह हैं, जिनके जल्द ठीक होने की वह कामना करती हैं. उन्होंने पिता की दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. रोहिणी ने आगे लिखा कि हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति.
My hero
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 5, 2022
My backbone Papa🙏
Get well soon 🤞
हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति
करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति🙏 pic.twitter.com/36ndAbRnTG
आरजेडी का स्थापना दिवस आज, पार्टी नहीं मना रही जश्न
आज लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का आज 26वां स्थापना दिवस है. लेकिन लालू फिलहाल हॉस्पिटल में हैं, इस वजह से किसी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा. पार्टी के स्थापना दिवस पर सिर्फ पार्टी का मेंबरशिप अभियान (MembarShip Drive) चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: भारत में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, इन राज्यों में बढ़ रहे केस
सीढ़ियों से गिर कर घायल हो गए लालू प्रसाद यादव
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वक्त पटना के पारस अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती है. लालू रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं, वहां वह सीढ़ियों से गिर गए थे और उनकी दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया और कमर में भी चोट आई है. फिलहाल उनका पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
HIGHLIGHTS
- अस्पताल में भर्ती हैं लालू प्रसाद यादव
- बेटी ने वीडियो कॉल के जरिए देखा, शेयर किया स्क्रीनशॉट
- बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा भावुक पोस्ट