logo-image
लोकसभा चुनाव

लालू यादव का आज शाम पटना में होगा आगमन, राजनीति जगत में गहमागहमी हुई तेज

लालू प्रसाद यादव आज यानि बुधवार की शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे. लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी साथ होंगी. लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे .

Updated on: 17 Aug 2022, 03:07 PM

Patna:

लालू प्रसाद यादव आज शाम पटना लौट रहें है. RJD के समर्थकों के लिए अच्छी खबर है. कई दिनों से ये कयास भी लगाए जा रहें थे कि लालू प्रसाद यादव पटना आएंगे हालांकि कैबिनेट विस्तार में भी उनके शामिल होने की संभावना थी. लेकिन किसी कारणों के वजह से वो नहीं आ पाए थे. बिहार में सरकार बदलते ही उनका पटना में आगमन हो रहा है. ऐसे में वो सीएम नीतीश से भी मिलेंगे. जो की कई सालों बाद होने जा रहा है. 

लालू प्रसाद यादव आज यानि बुधवार की शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे. लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी साथ होंगी. लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे . दिल्ली एम्स में इलाज के बाद लालू लगातार बेटी मीसा भारती के आवास पर ही रह रहें थे.

डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद यादव स्वस्थ्य हो गए हैं. लालू प्रसाद यादव के डॉक्टरों ने दिल्ली से पटना जाने की अनुमति दे दी है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन को लेकर आरजेडी समर्थकों, कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया है. पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव के स्वागत में समर्थकों की भीड़ जुटने की भी बात कही जा रही है.

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे. इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली ले जाया गया था. लेकिन अब फिर से लालू  यादव पटना लौट रहें हैं. उनके आगमन को लेकर राजनीति जगत में गहमागहमी तेज हो गयी है.