/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/31/30-lalunew.jpeg)
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)
बिहार में विधानसभा सदन में महिला एमएलसी से कथित तौर पर छेड़छाड़ के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार बीजेपी के नेताओं को मवाली करार दे दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बीजेपी नेताओं को 'मवाली' तक कह दिया। लालू ने ट्वीट में लिखा, 'भाजपाई इतने मव्वाली हैं कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेड़ने से परहेज नहीं करते। कल्पना करो, बाहर क्या गुल खिलाते होंगे? बेशर्म।'
भाजपाई इतने मव्वाली है कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेड़ने से परेहज नहीं करते। कल्पना करों, बाहर क्या गुल खिलाते होंगे? बेशर्म https://t.co/XvtQOhCbz0
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 31, 2017
एक अन्य ट्वीट में लालू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'भाजपा ने बेशर्मी की सारी हदें तोड़ दीं।'
उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद में बुधवार की शाम लालबाबू ने लोजपा की एक महिला एमएलसी से कथित तौर दुर्व्यवहार और अभद्रता की थी, जिसके बाद विधायक नीरज कुमार और लालबाबू के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को भाजपा ने हालांकि लालबाबू को पार्टी से निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया नया आयकर रिटर्न फॉर्म, नोटबंदी में जमा किये हैं 2 लाख रु. तो देनी होगी जानकारी
राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी गुरुवार को ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भाजपा ने महिला एमएलसी को बेशर्मी से छेड़ने वाले भाजपा उपाध्यक्ष और एमएलसी लालबाबू को संरक्षण दे रखा है, इसलिए बर्खास्त नहीं किया।
ये भी पढ़ें: इंडिया ओपन बैडमिंटन: साइना को हरा सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु
Source : IANS