/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/17/41-Lalu.jpg)
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
वैश्विक धरोहरों में से एक 'ताजमहल' पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक और योगी सरकार के रुख पर लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है।
लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, ''वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना। वो 'गाय' की कहे तो तुम 'आय' की कहना। वो 'शाहजहां' की बात करे तो तुम 'जयशाह' पर अड़े रहना।''
आपको बता दें कि मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल समेत मुगलकालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए 'कलंक' बताते हुए कहा था कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब उत्तर प्रदेश में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा।
वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना। वो 'गाय' की कहे तो तुम 'आय' की कहना। वो 'शाहजहां' की बात करे तो तुम 'जयशाह' पर अड़े रहना।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 17, 2017
सोम ने कहा था कि 'उत्तर प्रदेश सरकार अकबर, बाबर और औरंगजेब जैसे कलंक कथा लिखने वाले बादशाहों को इतिहास से निकालने की तैयारी कर रही है।'
और पढ़ें: शिया समुदाय के लोग अयोध्या में राम को चढ़ाएंगे चांदी के तीर
इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने ताजमल को पर्यटन विभाग के बुकलेट से हटा दिया था। सरकार के फैसले और संगीत सोम के बयान के बाद विपक्षी दल हमलावर हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल पर हुए विवाद के बाद सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'ये महत्व नहीं रखता कि इसका किसने और किन कारणों से निर्माण कराया। यह भारतीय मजदूरों के खून और पसीने से बनाया गया है।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ताजमहल पर विवाद के बीच 26 अक्टूबर को विश्व प्रसिद्ध धरोहर के दौरे पर जाएंगे।
HIGHLIGHTS
- ताजमहल विवाद पर लालू यादव का ट्वीट, कहा- वो 'गाय' की कहे तो तुम 'आय' की कहना
- लालू ने कहा, वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना
- बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा बताया है
Source : News Nation Bureau