logo-image

लालू यादव आर्थराइटिस समेत कई बीमारियों से पीड़ित, डाक्टर ने दी ये सलाह

डॉक्टर ने कहा कि लालू प्रसाद आर्थराइटिस से पीड़ित हैं. यद्यपि यहां टहलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, फिर भी हम उन्हें टहलने के लिए प्रेरित करते हैं

Updated on: 17 Aug 2019, 11:02 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद आर्थराइटिस से पीड़ित हैं, इसीलिए वह ज्यादा चल-फिर नहीं पा रहे है. उनका इलाज कर रहे डाक्टर ने यह जानकारी दी. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में यहां उनका इलाज कर रहे डॉ. डी.के. झा ने कहा, "लालू प्रसाद आर्थराइटिस से पीड़ित हैं. यद्यपि यहां टहलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, फिर भी हम उन्हें टहलने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्हें कई अन्य बीमारियां हैं."

यह भी पढ़ें - AIIMS में इमरजेंसी विभाग को किया बंद, हेल्पलाइन नंबर जारी

लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में 14 साल जेल की सजा काट रहे हैं. तबीयत खराब होने की वजह से वह पिछले एक साल से रिम्स में इलाज करा रहे हैं. 31 अगस्त को उन्हें यहां एक साल हो जाएगा. झा ने कहा कि वह निर्धारित भोजन ले रहे हैं, उनकी तरह से और कोई विशेष मांग नहीं की गई है. हर शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोग अस्पताल में मिल सकते हैं. इस शनिवार को लालू के रिश्तेदार विमल यादव और दो अन्य लोग उनसे मिले.