लालू यादव ने कहा, मायावती-अखिलेश यादव साथ आएं तो बीजेपी का गेम ओवर कर देंगे

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी 'महागठबंधन' की उम्मीद जताई है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी 'महागठबंधन' की उम्मीद जताई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लालू यादव ने कहा, मायावती-अखिलेश यादव साथ आएं तो बीजेपी का गेम ओवर कर देंगे

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी 'महागठबंधन' की उम्मीद जताई है।

Advertisment

लालू यादव को उम्मीद है की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) साथ आती है तो 2019 में बीजेपी का गेम ओवर कर देंगे।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने समान विचारधारा के लोगों को एक साथ आने की अपील करते हुए कहा, 'मायावती और अखिलेश मिल जाएंगे, तो बीजेपी का 'गेम ओवर' हो जाएगा। पूरी संभावना है कि अगले चुनाव में दोनों मिल जाएंगे।'

राष्ट्रीय जनता दल के 21वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहिए।

लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि देश अघोषित आपातकाल और तानाशाही के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि वह कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते, जिसके कारण राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के व्यक्ति का समर्थन नहीं किया।

उन्होंने कहा, 'मौजूदा सरकार रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका जी, अरविंद केजरीवाल, ममता दीदी, या फिर लालू यादव और उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश में जुटी है, क्योंकि ये सरकार जानती है कि अगर ये एक हो गये तो बीजेपी का वजूद खत्म हो जाएगा।'

और पढ़ें: नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले को देना होगा 1 लाख रुपये जुर्माना: सुप्रीम कोर्ट

लालू प्रसाद ने कहा, 'देश में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। राम और रहीम के लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। गाय के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है। देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। देश में अभी भयावह स्थिति है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।'

उन्होंने बीजेपी पर सपना और सब्जबाग दिखाकर केंद्र की सत्ता पर काबिज होने का आरोप लगाया और कहा, 'केंद्र सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया है। देश में बेरोजगारी बढ़ गई है। देश में इस सरकार के समय एक सुई का कारखाना तक नहीं लगा। देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है।' 

और पढ़ें:नीतीश के तेवर से सहमी कांग्रेस, कहा महागठबंधन में ऑल इज वेल, BJP ने फिर थपथपाई कुमार की पीठ

(इनपुट IANS से भी)

Source : News Nation Bureau

mayawati Akhilesh Yadav Lalu Yadav BJP
Advertisment