बिहार का 'रॉबर्ट वाड्रा' बताए जाने पर भड़के लालू, कहा मोदी के खिलाफ करूंगा केस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए मोदी ने सवाल किया कि मुद्दे पर जनता दल (युनाइटेड) ने क्यों चुप्पी साध रखी है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए मोदी ने सवाल किया कि मुद्दे पर जनता दल (युनाइटेड) ने क्यों चुप्पी साध रखी है

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बिहार का 'रॉबर्ट वाड्रा' बताए जाने पर भड़के लालू, कहा मोदी के खिलाफ करूंगा केस

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेनामी जमीन सौदों को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हमला किया और उन्हें 'बिहार का रॉबर्ट वाड्रा' करार दिया।

Advertisment

हालांकि लालू यादव ने सुशील मोदी के आरोप को ग़लत ठहराते हुए अदालत जाने की बात कही है। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने जमीन नही ली है। लगाया गया आरोप ग़लत है मैं दो दिनों में मान हानि का दावा करुंगा।'

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'लालू प्रसाद बिहार के रॉबर्ट वाड्रा हैं। लालू और उनके परिवार द्वारा खरीदी गई 125 से अधिक संपत्तियां बेनामी लेनदेन के दायरे में आती हैं। लालू प्रसाद का स्वभाव है कि वह जमीन के बदले में मंत्री पद देते हैं।'

लालू यादव ने कहा, मायावती-अखिलेश यादव साथ आएं तो बीजेपी का गेम ओवर कर देंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए मोदी ने सवाल किया कि मुद्दे पर जनता दल (युनाइटेड) ने क्यों चुप्पी साध रखी है और लालू व उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, जबकि राजद अध्यक्ष के दो बेटे उनके मंत्रालय में अहम पदों पर हैं।

मोदी ने कहा, 'एक तरफ नीतीश कहते हैं कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जबकि दूसरी तरफ वह भ्रष्टाचार के उन मामलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिसका खुलासा आयकर अधिकारियों ने किया है।'

नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले को देना होगा 1 लाख रुपये जुर्माना: सुप्रीम कोर्ट

Source : News Nation Bureau

Robert Vadra Modi sushil modi Lalu Yadav BJP Leader BJP Bihar
Advertisment