स्वतंत्रता दिवस पर लालू यादव ने बिहारवासियों को दिया ये खास संदेस, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न का माहौल है, वहीं गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मीडिया से बात की और लोगों को बधाई दी.

आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न का माहौल है, वहीं गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मीडिया से बात की और लोगों को बधाई दी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Lalu Yadav on Independence Day

Lalu Yadav on Independence Day

Bihar Politics News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. लालू यादव ने कहा, ''देश को कभी भी गुलामी की स्थिति में नहीं आना चाहिए, इसके लिए हमें हमेशा सजग रहना होगा और देश की स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लेना होगा.''

Advertisment

तेजस्वी यादव का संदेश: तरक्की और मजबूती की ओर कदम बढ़ाए

आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरजेडी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने पिता के साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा, ''मैं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. हम सभी को उन वीरों को सलाम करना चाहिए जिन्होंने हमें आजादी दिलाई.'' तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में देश की प्रगति और विकास पर जोर देते हुए कहा, ''हम चाहते हैं कि देश तेजी से आगे बढ़े और हर नागरिक को तरक्की का अवसर मिले. हमें इस दिशा में मिलकर काम करना होगा ताकि भारत विश्व में सबसे मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बन सके.''

राबड़ी आवास पर विशेष झंडोतोलन कार्यक्रम

वहीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लालू यादव, तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हुए. झंडोतोलन के बाद लालू यादव ने अपने खास अंदाज में कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी. इस मौके पर राबड़ी आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे और माहौल में देशभक्ति की भावना झलक रही थी.

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी ने दिया ये खास संदेश, बांग्लादेश के हालात का भी किया जिक्र

लालू यादव का प्रेरणादायक अंदाज

इसके अलावा आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के महत्व और इसकी रक्षा के लिए जिम्मेदारी का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आजादी की इस विरासत को बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है. साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सहयोग करें. लालू यादव ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को याद करते हुए उन्हें नमन किया.

Lalu Yadav Bihar News hindi news Tejashwi yadav Bihar political news Bihar Political News In Hindi Independence Day 2024
      
Advertisment