बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

तेज प्रताप यादव का भड़काऊ भाषण, मंच से पूछा, 2020 में किसका वध होगा? भीड़ बोली- नीतीश का

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. जनता के बीच पहुंचे राजनीतिक दलों के नेता अपनी बातों को रख रहे हैं.

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. जनता के बीच पहुंचे राजनीतिक दलों के नेता अपनी बातों को रख रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
तेज प्रताप यादव का भड़काऊ भाषण, मंच से पूछा, 2020 में किसका वध होगा? भीड़ बोली- नीतीश का

लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव( Photo Credit : Twitter)

बिहार (Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. जनता के बीच पहुंचकर राजनीतिक दलों के नेता अपनी बातों को रख रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का भड़काऊ भाषण सामने आया है. आरजेडी नेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःप्रशांत किशोर का 'बात बिहार की' कार्यक्रम पहले ही दिन रहा हिट, जुड़े 3 लाख से भी ज्यादा लोग

तेजप्रताप यादव का यह वीडियो वैशाली का है. इस वीडियो में वह मंच से जनता से नारे लगवा रहे हैं. तेज प्रताप यादव भीड़ से पूछ रहे हैं कि 2020 में किसका वध होगा? इस सवाल पर जनता की ओर से जवाब आता है और वह कहती है- नीतीश का. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने कहा, 'यह हमें बोलने की जरूरत नहीं है, आप सभी लोग यह भली-भांति जानते हैं कि हमारा बिहार किस दौर से गुजर रहा है.'

यह भी पढ़ें: वारिस पठान की गिरफ्तारी होनी चाहिए, तेजस्वी यादव ने बयान की निंदा की

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर वैशाली जिले के गंगाजल गांव में नव-निर्मित मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठान और 5 दिवसीय यज्ञ समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर तेज प्रताप यादव का कृष्ण अवतार भी देखने को मिला. उन्होंने मंच पर लोगों के बीच बांसुरी बजाई.

गौरतलब है कि तेजप्रताप कई बार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं. कई मौकों पर वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी टिप्पणी करने से पीछे नहीं रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी आपत्तिजनक बयान दिया था. बहरहाल, देखने वाली बात यह है कि तेजस्वी यादव के इस बयान पर सत्ताधारी जदयू के नेताओं की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.

Source : dalchand

Lalu Yadav RJD bihar-elections Tej pratap yadav
      
Advertisment