Advertisment

लालू यादव का फैसला, जगदानंद सिंह के हाथों में ही रहेगी बिहार RJD की कमान

लगभग एक महीने की उठापटक के बाद एक बार फिर से बिहार आरजेडी का चीफ जगदानंद सिंह को बनाए रखने का निर्णय लिया गया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Jagdanand

लालू यादव (बाएं) और जगदानंद सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लगभग एक महीने की उठापटक के बाद एक बार फिर से बिहार आरजेडी का चीफ जगदानंद सिंह को बनाए रखने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि जगदानंद सिंह ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी. इससे पहले बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को बिहार आरजेडी का नया अध्यक्ष बनाया जाएगा. बताते चलें कि लालू यादव इलाज के लिए जाने वाले हैं और माना जा रहा था कि लालू के सिंगापुर रवाना होने से पहले ही बिहार के नए आरजेडी चीफ के नाम का एलान कर दिया जाएगा लेकिन इस बार अब्दुल बारी सिद्दीकी का बिहार आरजेडी अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था लेकिन बाजी एक बार फिर से जगदानंद ने मार ली. जगदानंद सिंह और उनके पुत्र व बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बुधवार को ही लालू यादव से मुलाकात की थी. बुधवार को लालू यादव से मुलाकात के बाद दोनों की नाराजगी दूर हो गई थी और इस बात पर लालू यादव ने खुद ही मुहर लगाई थी कि बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह बने रहेंगे.  लालू यादव के इस निर्णय के बाद बिहार आरजेडी के नए चीफ को लेकर चल रहे कयासों का दौर भी खत्म हो गया है.

इसे भी पढ़ें-पटना में दिनदहाड़े ज्वैलर से 1 करोड़ की लूट, विरोध में हाईवे पर हंगामा

दरअसल, जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज चल रहे थे और नाराजगी के पीछे उनके बेटे सुधाकर सिंह का इस्तीफा. जगदानंद सिंह, सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद से ही बिहार आरजेडी कार्यालय जाना बंद कर दिए थे. लगभग डेढ़ माह से वो पार्टी के प्रदेश कार्यालय नहीं गए. इस बीच ये भी खबर आई थी कि 24 नवंबर तक पार्टी चीफ लालू यादव नए बिहार आरजेडी अध्यक्ष को लेकर निर्णय ले सकते हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम बुधवार तक बिहार आरजेडी के नए चीफ के तौर पर सुर्खियों में बना रहा लेकिन आज यानि गुरुवार को अंत में जगदानंद सिंह पर ही मुहर लगने की खबर आई है.

HIGHLIGHTS

. लालू यादव का फैसला

. बिहार RJD चीफ बने रहेंगे जगदानंद सिंह

Source : Shailendra Kumar Shukla

Lalu Yadav bihar politics news Bihar RJD Chief Jagdanand Singh Bihar Hindi News RJD Chief Lalu Yadav Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment